DGP’s conference: पुलिस महानिदेशकों का सम्मेलन 20 जनवरी से
नई दिल्ली: देश में विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशकों (DGP’s) का वार्षिक सम्मेलन इस बार दिल्ली में होगा। 20 जनवरी से शुरू हो रहे तीन दिन के इस सम्मेलन मे राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्रीय पुलिस बलों के महानिदेशक, सुरक्षा एजेंसियों के मुखिया भी भाग लेंगे। गृह मंत्रालय के इस आयोजन को प्रधानमंत्री भी संबोधित कर सकते हैं।
सम्मेलन में सुरक्षा, नक्सल, सीमावर्ती राज्यों में घुसपैठ सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।