Fire In Truck: चलते ट्रक में लगी आग, बमुश्किल आग को बुझाया
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में चलते हुए ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है जिसे ट्रक चालक तेज रफ्तार में भगाते हुए शहर के बीच से तालाब की ओर ले आया जहाँ समय रहते बमुश्किल आग को बुझा दिया गया तो वहीं इस आग में ट्रक का तकरीबन एक से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है जिसे बीमा क्लेम द्वारा ले लिया जायेगा।
●जलते ट्रक को ले गया तालाब की ओर..
जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर बस स्टैंड का है जहां ट्रक क्रमांक MP 16 GA 1135 जो बस स्टैंड से सागर रोड की ओर जा रहा था तभी किसी ने ट्रक चला रहे ट्रक ड्राईवर और मालिक को बताया कि ट्रक में आग लगी तो वह उसे गायत्री मंदिर तालाब की ओर ले गया जहां बमुश्किल आग को बुझाया जा सका।
●बालू और फायर बिग्रेड ने बुझाई आग..
ट्रक चला रहे ड्राईवर/मालिक भगवानदास चौरसिया ने बताया कि ट्रक में गन्ना लदा हुआ था जिसको खाली करके आ रहा था और उसी गन्ने के पत्ते उसमें डले हुए थे उसी में कैसे आग लग गई पता नहीं, वह तो चलते हुए ट्रक में किसी ने बताया कि ट्रक में पीछे आग लगी हुई है तो वह चलते ट्रक को तालाब और मैदान की ओर इसलिए लेकर आये ताकि आग बढ़ने से शहर के अंदर कोई और बड़ा नुकसान न हो जाय। जहां बालू और फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझाया जा सका। ट्रक मालिक की मानें तो इस आग में एक से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है जिसे बीमा क्लेम से ले लिया जाएगा।
बाईट- भगवानदास चौरसिया (ट्रक चला रहा ट्रक मालिक)