नवनिर्मित कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन पर इंदौर आए अनिल अंबानी बाबा महाकाल की शरण में उज्जैन पहुंचे 

बाबा महाकाल का विधिवत पूजन कर, कहा मेरा वनवास पूरा हुआ....

1214

नवनिर्मित कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन पर इंदौर आए अनिल अंबानी बाबा महाकाल की शरण में उज्जैन पहुंचे 

 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । इंदौर में कोकिलाबेन हॉस्पिटल का उद्घाटन करने आये प्रसिद्ध उद्योगपती अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी एवं बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता के साथ भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे ।

यहां उन्होंने परंपरागत शोला एवं अंगवस्त्र धारण किया एवं मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर विधिविधान से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया। शासकीय पुजारी पं.आशीष गुरु ने पंचामृत पूजन संपन्न करवाया। अनिल अंबानी ने बाबा महाकाल से अपने कारोबार की सफलता के साथ उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की । महाकाल प्रबंध समिति की ओर से एडीएम संतोष टैगोर ने अनिल अंबानी को बाबा महाकाल की तस्वीर और प्रसादी भेंट की एवं दुपट्टे से सम्मान किया। उद्योगपति अनिल अंबानी के महाकाल मंदिर दर्शन करने के दौरान पंडित आशीष पुजारी ने उनसे कहा कि “आपका महाकाल दर्शन करने आना 8-9 वर्षों बाद हो रहा है” जिस पर उद्योगपति अनिल अंबानी ने कहा कि 8-9 वर्ष नही, मैं पूरे 14 वर्ष बाद बाबा महाकाल की शरण में आया हूं, मेरा वनवास पूरा हुआ ।

IMG 20230117 WA0046

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कोकिलाबेन हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन एवं उनकी पत्नी जया बच्चन भी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंच सकते है ।