Kathak Performance By An IAS Officer: कलेक्टर के कत्थक डांस ने दिल जीत लिया
भुवनेश्वर: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2015 बैच की उड़ीसा कैडर की IAS अधिकारी अबोली नरवाने ने अपने कथक डांस से लोगों का दिल जीत लिया। अबोली वर्तमान में सोनेपुर जिले की कलेक्टर है। वे स्वयं अच्छी डांसर हैं और फिटनेस पर विशेष ध्यान देती है।
उनके कत्थक डांस परफॉर्मेंस का अवसर था- सुबरनापुर लोक महोत्सव।
इस महोत्सव के डांस की थीम थी-
‘प्रिवेंशन ऑफ चाइल्ड मैरिज एंड सेंडिंग गर्ल्स बैक टू स्कूल’
इस महत्वपूर्ण कार्य की भावना को देखते हुए उन्होंने बिना किसी दिक्कत के इस थीम पर बेहतरीन कत्थक डांस प्रस्तुत किया। इस ऑनलाइन शेयर किया गया जिसे अभी तक करीब 20000 लोग देख चुके हैं और यह नंबर जारी है।
अबोली के बारे में बता दें कि वे पहले IRS ऑफीसर थी और बाद में तीसरे प्रयास के बाद वह IAS ऑफिसर बनी। उन्होंने डांस के संबंध में ट्वीट किया कि:
Glimpses of my performance on the song O Ri Chiraiya on the occasion of Subarnapur City Festival and Lok Mahotsav. The theme was Prevention of Child Marriage and sending girls back to school..
Dance style Semi Classical (Kathak) pic.twitter.com/vso7E1xxcd— Aboli Naravane (@Abolinaravane) January 16, 2023
Central Deputation Tenure Extended: 2005 बैच के IAS अधिकारी की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी