Kolkata : काचा बादाम गाने की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। इस एक गाने ने इसके गायक भुवन की जिंदगी में रंग भर दिए! सोशल मीडिया पर ‘काचा बादाम’ गाना वायरल होने के बाद सुर्खियों में आने वाले इस गाने के गायक भुवन की जिंदगी अब पहले की तरह नहीं रही। लगातार मिलने वाले ऑफर्स और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के बीच भुवन ने अब अपने लिए मैनेजर भी रख लिया, जो उनकी तरफ से मामले डील करता है।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में उनके जीवन में किस तरह का बदलाव आया। वे इसके लिए भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं। भुवन से कई दिलचस्प सवाल पूछे गए और उन्होंने उन सभी सवालों का बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिया।
कच्चा बादाम गाना लोगों ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया में इसका काफी योगदान रहा। सोशल मीडिया ने हमें वायरल कर दिया। इसके लिए सोशल मीडिया को वे धन्यवाद देना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर मेरा गाना चल रहा है और आगे भी चलेगा।
जब उनसे पूछा गया कि आइडिया कहां से आया? तो भुवन ने बताया कि वे जब बादाम बेचने जाते थे, तो ये गाना गाते-गाते इसका आइडिया आया। गाने का ये सुर चल गया तो फिर उसे मैंने बनाया। भगवान के आशीर्वाद से इस गाने ने पूरी जिंदगी बदल दी। जो भी भगवान की शरण में जाएगा तो भगवान सब पर कृपा करेगा।
जब उनसे पूछा गया कि इस गाने से जीवन में क्या बदलाव आया? इस पर भुवन ने बताया कि गाने के चलते जिंदगी में अब काफी बदलाव आ गया। वे अब और गाना चाहते हैं। चाहते है कि भगवान इसी तरह मेरी पूरी जिंदगी की नैया पार लगा दे। मैं आगे गाना बनाता रहूंगा और उम्मीद है कि लोग आगे भी उन गानों को सुनते रहेंगे।
कच्चा बादाम के अलावा भी हमने कई बंगाली गाने बनाए हैं। सभी फैन्स को धन्यवाद करना चाहेंगे कि वे हमारे गाने को पसंद करते हैं। उन सभी से हमें बहुत प्यार मिला। जिन्होंने मेरे गाने को वायरल किया, पूरी जिंदगी उनका शुक्रगुजार रहूंगा।
पूछा गया कि क्या भुवन अब भी साइकिल पर बादाम बेच रहे हैं? इस पर जवाब था नहीं, अब पहले की तरह साइकिल पर घूम-घूमकर बादाम नहीं बेचते। जो लोग हमारे यहां आते हैं, उन्हें जरूर बादाम के कुछ दाने खिलाते हैं। लेकिन, अब सिर्फ गाना ही गाते हैं। अब तो भगवान ने पैसे भेज दिए है, इसलिए अब बादाम बेचने की जरूरत नहीं है। इन्हीं गानों में पूरा दिन निकल जाता है।
उन्होंने बताया कि सलाहउद्दीन हसन ने मुझे बुलाया था। वहां से सीरियल करके आया हूं। अभी वो सीरियल रिलीज नहीं हुआ। एक फिल्म में बुलाया गया था, उसे भी करके आया हूं।