MP में आज से ठंड के तेवर ढीले, लेकिन बिदाई पर शंका, गणतंत्र दिवस पर बारिश के संकेत

कश्मीर में महीने के अंत तक लगातार बर्फबारी

714

MP में आज से ठंड के तेवर ढीले, लेकिन बिदाई पर शंका, गणतंत्र दिवस पर बारिश के संकेत

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में आज से ठंड में कमी आएगी । प्रदेश के उत्तरी भाग को छोड़कर न्यूनतम पारा 2 डिग्री लुढ़क कर 9 से 11 पर आ जाएगा। पश्चिमी बादलों के आगमन से मध्यप्रदेश में अगले 5 से 7 दिन के भीतर बारिश की संभावनाएं भी है। गणतंत्र दिवस पर भी कई जगह बारिश हो सकती है।

कश्मीर में आज से लगातार बर्फबारी महीने के अंत तक गिरने की संभावना है जनवरी के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में भी इसके संकेत मिल रहे हैं कि मौसम हिमपात या बारिश से गुजरेगा। इसी के साथ लद्दाख हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में भी बादल बारिश और हिमपात का मिलाजुला असर देखा जा सकेगा।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भी असर होगा। कई जगह बादल छाएंगे और अगले एक-दो दिन में बारिश की संभावना भी बनेगी। पंजाब में आज बारिश की प्रबल संभावना है।

मध्यप्रदेश में कम होती गर्मी के बीच यह शंका है कि अभी ठंड की बिदाई निश्चित नहीं है। सेटेलाइट से पता चलता है कि अगले सप्ताह गणतंत्र दिवस के बाद ठंड में फिर तेजी आ सकती है।