Attack on Scindia : कमलनाथ बोले ‘सिंधिया कोई तोप नहीं, हमें उनकी जरुरत भी नहीं! 

हनीट्रेप की CD सार्वजनिक नहीं की, क्योंकि उसकी सत्यता की जांच जरुरी!

1439

Attack on Scindia : कमलनाथ बोले ‘सिंधिया कोई तोप नहीं, हमें उनकी जरुरत भी नहीं! 

Tikamgarh : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा कि हमें सिंधिया की जरूरत नहीं है। वे इतने ही बड़े तोप थे, तो ग्वालियर और मुरैना का महापौर चुनाव क्यों हारे!  प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में आज तक भाजपा सरकार किसानों को पानी मुहैया नहीं करा सकी। बेरोजगारी से युवा परेशान है। किसानों को बिजली नहीं मिल रही है।
सीडी कांड के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे हनीट्रैप मामले की सीडी दिखाई थी। चंद मिनट देखने के बाद ही मैंने उन्हें रोक दिया। मैंने सीडी सार्वजनिक इसलिए नहीं की, क्योंकि पहले उसकी सत्यता की जांच जरूरी थी। मैं नहीं चाहता था कि जांच किए बिना लोगों की बदनामी हो। गोशाला के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर गोशालाओं को ठीक ढंग से नहीं चला रही। आज गायों को 2 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भी भूसा-चारे का पैसा नहीं दिया जा रहा।

भाजपा सरकार  गरीबों को बेघर किया
कमलनाथ ने कहा 4 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने कन्या पूजन किया था और एक सप्ताह बाद ही प्रशासन ने उन बेटियों का घर गिरा दिया, शिवराज ने जिनके चरण पूजे थे। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के घर गिराने का काम कर रही है। जिस बेटी के मुख्यमंत्री ने पांव पूजे उसका घर गिराने से भाजपा का चेहरा उजागर हुआ है। टीकमगढ़ रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल हुए निकाय चुनाव में सिंधिया के प्रचार के बावजूद ग्वालियर और मुरैना दोनों जगह भाजपा महापौर चुनाव हारी थी।

मंच पर आते ही कहा ‘राम-राम पौंचे’
कमलनाथ ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। वे जैसे ही मंच पर भाषण देने पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए बुंदेलखंडी में कहा राम-राम पौंचे। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। कमलनाथ ने भाषण में कहा कि भारत एक ऐसा अनोखा देश है, जिसमें विभिन्न जाति, संप्रदाय और भाषाओं के लोग रहते हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश को एकजुट करने का काम किया। लेकिन भाजपा अब देश को वर्ग, संप्रदाय और जातियों के नाम पर बांटने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि चुनाव होते रहते हैं, लेकिन इस बार के चुनाव महत्वपूर्ण हैं। इस इस बार हमें देश की संस्कृति और संविधान बचाने के लिए वोट करना होगा। विकास और बेरोजगारी की बात बाद में भी हो जाएगी, लेकिन इस बार संस्कृति और संविधान को बचाना जरूरी है। इससे पहले कमलनाथ सुबह हेलिकॉप्टर से भोपाल से टीकमगढ़ पहुंचे। उन्होंने सिविल लाइन रोड पर गो पूजन, कन्या पूजन और संत पूजन किया। फिर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।