Weather Update: MP में बादलों का प्रवेश, अगले सप्ताह कुछ स्थानों पर बारिश

कश्मीर में बर्फबारी का कारण चक्रवात, दक्षिण के तमिलनाडु और केरल में बारिश का दौर शुरू होगा

551
Weather Update: MP में बादलों का प्रवेश, अगले सप्ताह कुछ स्थानों पर बारिश

Weather Update: MP में बादलों का प्रवेश, अगले सप्ताह कुछ स्थानों पर बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में तापमान सुबह और शाम का काफी अंतर से चल रहा है। सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री होता है, जबकि अधिकतम तापमान 26 या 27 डिग्री के लगभग रहता है। पश्चिमी हवाओं के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की जमावट शुरू हो गई है। इसके चलते अगले सप्ताह 26 से 28 जनवरी के बीच अनेक स्थानों पर छिटपुट वर्षा तो कहीं साधारण वर्षा की संभावना बनेगी। खासकर उत्तरी मध्य प्रदेश में यह स्थिति कायम होगी।

इधर उत्तरी राज्यों में खासकर कश्मीर और लद्दाख में लगातार बर्फबारी का कारण उत्तरी पाकिस्तान में बन रहे चक्रवात का असर है, जिसके चलते बादल घूम कर पुनः भारत के उत्तरी राज्यों में प्रवेश कर रहे हैं जिससे बर्फबारी/बारिश लगातार हो रही है। ऐसी स्थिति लगातार 31 जनवरी तक बने रह सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब हिमाचल प्रदेश हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड में भी बादल बारिश की स्थिति की संभावना बनी रहेगी।

दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल में अब बारिश की संभावना बन रही है, क्योंकि दक्षिणी समुद्रीय आकाश में पूर्वी दिशा से आ रहे बादलों की जमावट और तेजी से हो रही है। इसका असर आंध्रा और कर्नाटक में पड़ेगा जहां बादल डेरा डालेंगे।