Jobat By-Election : कांग्रेस के चुनाव प्रचार में लगे 2 अधिकारियों को निलंबित किया जाए, BJP ने निर्वाचन आयोग को की शिकायत

1146

Bhopal : भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने आज चुनाव आयोग को शिकायत की है कि जोबट विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के उपचुनाव में सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन कर दो शासकीय अधिकारी सरेआम चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनके प्रचार में नीमच में एडीशनल एसपी के पद पर कार्यरत सुंदर सिंह कनेश और धार के अनुविभागीय कृषि कार्यालय में अनुविभाग अधिकारी दिलीप मौर्य सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत चुनाव प्रचार में लगे हैं। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा कि ये दोनों शासकीय अधिकारी खुलेआम चुनाव प्रचार कर शासकीय नियमों का की धज्जियां उड़ा रहे हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता के विपरीत कार्य कर रहे हैं।
शिकायत में आयोग से आग्रह किया गया है कि इन दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर भोपाल कार्यालय में अटैच किया जाए।

कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल ने इन आरोपों को गलत बताया है। मीडिया वाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव प्रचार में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी संलग्न नहीं है।

हम यहां भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को की गई शिकायत की प्रति भी दे रहे हैं:

WhatsApp Image 2021 10 25 at 7.20.34 AM