IAS मीट के बाद अब जल्द ही IPS अफसरों की मीट 

फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है आयोजन

558
DPC For IPS Promotion:

IAS मीट के बाद अब जल्द ही IPS अफसरों की मीट 

भोपाल: हाल ही में तीन दिन तक भोपाल में चली IAS अफसरों की मीट के बाद अब अगले महीने की शुरूआत में IPS अफसरों की भी मीट हो सकती है। इस पर एक-दो दिन में निर्णय हो जाएगा। इसे लेकर कुछ दिन पहले आईपीएस एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब जल्द ही आईपीएस मीट का आयोजन भी किया जाए।

प्रदेश में आईपीएस अफसरों की मीट वर्ष 2020 फरवरी में हुई थी। इसके बाद से यह मीट नहीं हुई है। इस संबंध में पिछले साल आईपीएस अफसर विपिन माहेश्वरी, दीपिका सूरी और इरशाद वली ने डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात की थी। उस दौरान 4-5 फरवरी 2023 की तारीख तय हुई थी। आईएएस अफसरों की मीट होने के बाद अब अब आईपीएस अफसर भी इन तारीखों को लेकर मीट करवाने के लिए जुट गए हैं। आईपीएस मीट में प्रदेश के आईपीएस अफसर और उनके परिवार विभिन्न आयोजन करेंगे। इसमें स्पोर्टस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा भी अन्य आयोजन होंगे। इन तारीकों में आयोजन करवाने के लेकर एक दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हो सकते हैं।