Helpful Thief : पुलिस ने 2 चोरों की मदद से 3 चोर पकड़े!

सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरों ने अपने साथियों को पहचान लिया!

740
2 Miscreants Arrested

Helpful Thief : पुलिस ने 2 चोरों की मदद से 3 चोर पकड़े!

Indore : जूनी इंदौर पुलिस ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी के यहां लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। खास बात ये है कि इस चोरी को सुलझाने में पुलिस की मदद करने वाले भी दो चोर ही हैं। दोनों चोरों को जब पुलिस ने चोरी के सीसीटीवी दिखाए तो बदमाशों ने पुलिस को वारदात करने वाले चोरों के नाम बता दिए। बदमाशों ने ये भी बताया कि वे दोनों ही चोर कुछ दिन से हमारे संपर्क में थे।

एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि जूनी इंदौर इलाके में तरुण का प्रॉपर्टी का कारोबार है। नवलखा इलाके की बिल्डिंग में गोल्ड रियल्टी के नाम से तरुण का ऑफिस भी है। एक दिन पहले उनके ऑफिस के साथ अन्य जगह के भी ताले टूटे थे। चोर यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की।

पुलिस ने इस मामले में विट्ठल उर्फ हर्ष यादव, हर्ष ठाकुर और रितेश पंवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लॉकर को लोहे के औजार से तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए चुराए थे। आरोपियों से पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपए नकद ओर लेपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों नशा करने के आदी हैं। रात में वे नवलखा स्थित बिल्डिंग में घुस गए थे। यहां आधा दर्जन दुकान और ऑफिसों को निशाना बनाया। लेकिन बदमाश यहां लगे कैमरो में कैद हो गए थे।

बदमाशों से मिली मदद

जूनी इंदौर थाने के सिपाहियों ने फुटेज लेकर जेल से छूटकर बाहर आए बदमाशों को फुटेज दिखाए। दोनों बदमाशों ने विठ्‌ठल को पहचान लिया था। इन बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने विट्‌ठल को पकड़ लिया। रात में ही उससे थाने लाकर पूछताछ की गई। उसने अपने साथियों के नाम कबूले हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।