Indore : कोरोना का नया Variant AY-4 मिला

सात प्रभावितों में इंदौर, महू और धार के लोग

700
Variant AY-4

Indore : कोरोना वायरस का एक नया रूप सामने आया। 7 लोगों में डेल्टा वैरिएंट का नया रूप Variant AY-4 मिला है। 3 लोग इंदौर के, 3 महू एक धार का है। सभी पूरी तरह स्वस्थ बताए जाते हैं। इंदौर में पाए गए तीनों लोग सितंबर में तिरुपति बालाजी घूमने गए थे। ये तीनों शहर के एक उद्योगपति परिवार से हैं। महू के तीन लोग आर्मी से जुड़े हैं, जबकि एक व्यक्ति धार का है।

सभी प्रभावितों के परिजनों के भी सेंपल लिए गए हैं। महू और धार के लोगों के रक्त नमूने 21 सितंबर को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट दिल्ली की NCDC लैब ने हाल में भेजी, जिसमें इस वैरिएंट के होने की पुष्टि हुई।

इंदौर के CMHO डॉ बीएस सैत्य के अनुसार इंदौर में नया वैरिएंट मिलने वाले लोगों के परिवार के 50 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं। इसमें इन परिवार के सदस्यों के साथ नौकर भी शामिल है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

नया वैरिएंट सामने आने के बाद इंदौर का स्वास्थ्य विभाग महकमा सकते में आ गया। पुष्टि होने के तुरंत बाद टीम घर के सदस्यों और नौकर का सैंपल लेने पहुंची। डॉ वीपी पांडे (HOD, Medicine MYH) का कहना था कि किसी भी नए वैरिएंट की संक्रामकता कितनी है, यह तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा। हर वायरस के नए-नए वैरिएंट आना एक प्रक्रिया है। क्योंकि समय के साथ इसका व्यवहार भी बदलता है।

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार ने बताया था कि AY-4 वैरिएंट की ट्रांसमिशन कैपेसिटी कितनी है, इस पर अभी दुनिया के कई देशों में रिसर्च चल रही है।