भोपाल. प्रदेश के 64 हजार 100 मतदान केंद्र पर 25 जनवरी को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।राज्य स्तरीय समारोह कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन सेंटर में होगा। राज्य स्तरीय समारोह में छह वर्तमान और पूर्व कलेक्टरों सहित कई अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने बताया कि 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 52 जिलों में कार्यक्रम होंगे। प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को कल मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस बार वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम थीम पर मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मैं भारत हूँ गीत का शुभारंभ किया जाएगा।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलेक्टरों सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का होगा सम्मान-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य-स्तरीय समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक पर्यवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंन्द्र सिंह, विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव,सीहोर के तत्कालीन कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,बुरहानपुर के तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह अढयच, डिंडौरी के तत्कालीन कलेक्टर रत्नाकर झा, निवाड़ी के तत्कालीन कलेक्टर तरूण भटनागर को सम्मानित किया जाएगा।
इनके अलावा सीएल चनाप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीराजपुर वंदना राजपूत सीहोर,अमृता गर्ग विदिशा, शैलेंद्र सिंह सोलंकी उप जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर, अरूण कुमार विश्वकर्मा तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी, एसके अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निवाड़ी, नितिन टाले, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नर्मदापुरम, ज्योति शर्मा तत्कालीन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर, दीपक चौहान, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर, विजय राय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विदिशा, अमन मिश्रा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सीहोर, लक्ष्मी गामड़ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अलीराजपुर, विजय त्रिपाठी, निर्वाचक पर्यवेक्षक सिंगरौली,कैलाश दुबे, निर्वाचक पर्यवेक्षक नर्मदापुरम, संजय खरे, निर्वाचक पर्यवेक्षक शहडोल, राम विलाश मेहरा, बूथ लेवल आॅफिसर जिला अनूपपुर, भवानी सिंह गहलोद, बूथ लेवल आॅफिसर जिला सिवनी, विनोद अस्टया बूथ लेवल आॅफिसर जिला दतिया, ज्योति पवार आँगनवाड़ी कार्यकर्ता जिला बुरहानपुर, विनोद कुमार पटेल जिला सतना, लखन सिंह किरार जिला मुरैना, लक्ष्मी सिरसट जिला आगर सहित अन्य संभागों से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।
मतदाता जागरुकता प्रतियोगिताओं के विजेता भी होंगे सम्मानित-
मतदाता जागरूकता को लेकर हुई निबंध, स्लोगन, गीत, पोस्टर सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी राज्यपाल पुस्कृत करेंगे। विजेता बनने वालों में गीत में सुरवेंद्र कुमार तिवारी 15हजार रुपए, वीडियो में कार्तिक त्रिवेदी को 30हजार रुपए, पोस्टर मेकिंग में विश्वास कुमार सोनी को 20हजार रुपए, गीत में अवनि वर्मा को 3हजार रुपए, स्लोगन में ललित भाटी, पवन पंसारी और आरती दुबे को क्रमश: दो-दो हजार रुपए की अवार्ड राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।