Sports Competition For Prisoners: बॉलीवाल खेल रहे कैदी, कैरम और शतरंज में दिखा रहे हुनर

307

Sports Competition For Prisoners: बॉलीवाल खेल रहे कैदी, कैरम और शतरंज में दिखा रहे हुनर

छतरपुर राजेश चौरसिया की रिपोर्ट  

छतरपुर: छतरपुर जिला जेल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 6 दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिसका समापन गणतंत्र दिवस के दिन होगा। खेल प्रतियोगिताओं में जेल के करीब आधा सैकड़ा कैदी भाग ले रहे हैं।

जेल अधीक्षक केके कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 21 जनवरी से शुरु हुई खेल प्रतियोगिताओं में बॉलीवाल, कैरम और शतरंज की प्रतियोगिताएं रखीं गईं जिसमें कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की और अपने भीतर छिपी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए मनोरंजन किया।

कुलश्रेष्ठ ने बताया कि बॉलीवाल में तीन टीमें हैं जबकि शतरंज प्रतियोगिता में 30 लोग भाग ले रहे हैं। इसके अलावा 29 लोग कैरम प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे हैं। प्रतियोगिताएं सुबह 9 से 12 बजे तक चल रही हैं। 26 जनवरी को इस खेल प्रतियोगिताओं का समापन होगा।