Republic Day Police Medal Awardees: MP के 8 अधिकारियों को मिले गैलंट्री और प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मेडल अवार्ड की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश के 4 पुलिस अधिकारियों को गैलेंटरी पुलिस मेडल और 4 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्राप्त हुआ है। इसके अलावा मेरीटोरियस सर्विस के लिए 17 पुलिस अधिकारियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
*इन अधिकारियों को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवार्ड*
शिव कुमार मरावी SI, शेख रशीद CT, श्याम कुमार मरावी एडिशनल एसपी और राजकुमार कोल CT
*विशिष्ट सेवाओं के लिए इन अधिकारियों को मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल*
दिनेश चंद्र सागर एडीजीपी शहडोल जोन, आलोक रंजन एडीजीपी भोपाल, संजय तिवारी आईजीपी भोपाल, राम सिया बघेल CT 2nd बटालियन एसएएफ ग्वालियर।
*इसके अलावा जिन 17 अधिकारियों को पुलिस मेरिटोरियस सर्विस के लिए पुलिस मेडल मिलेगा उनके नाम हैं:*
संजय कुमार IGP बालाघाट, शशिकांत शुक्ला डायरेक्टर FSL, भोपाल, सुनील कुमार मेहता जोनल SP उज्जैन, विरेंद्र जैन SP EOW रीवा, देवेंद्र कुमार पाटीदार एडिशनल SP धार, नागेंद्र कुमार पटेरिया ACP कोतवाली भोपाल, मनोज सिंह राजपूत इंस्पेक्टर SCRB भोपाल, मोहम्मद इसरार मंसूरी DSP PTS उमरिया, प्रेम नारायण त्रिवेदी सूबेदार PHQ भोपाल, दिलीप कुमार सिंह HC 9th बटालियन रीवा, संजय कुमार मोरे इंस्पेक्टर PRTS इंदौर, सुरेंद्र कुमार भटेले CT ग्वालियर, चंद्रभान सिंह चौहान ASI कोतवाली उज्जैन, रवि भूषण वर्मा CT 23rd BN SAF ग्वालियर, रामेश्वर दयाल यादव HC 14th BN SAF ग्वालियर, नारायन बहादुर थापा HC पुलिस अकादमी भौरी,धनजय कुमार पांडे,HC SPE लोकायुक्त ग्वालियर।
देखिए फोर्स के नाम के साथ मेडल अवॉर्डीस की राज्यवार पूरी सूची