Women Caught Liquor : महिलाओं ने शिकायत कर अवैध शराब पकड़ाई!

491

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : ग्रामीण क्षेत्र में आबकारी विभाग की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। जिसमें ग्राम बड़गांव खेड़ी में गांव की महिलाओं की शिकायत पर आबकारी विभाग के दल ने ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ के कार्यकर्ताओं के साथ अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की। जब्त की गई सामग्री का मूल्य एक लाख 21 हजार रूपए आंका गया।

पूर्व में भी ग्राम की महिलाओं ने एसडीएम तथा थाना प्रभारी को इस संबंध में शिकायत की थी। लेकिन, निकाय चुनाव के कारण कार्रवाई नहीं हुई। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर से फोन पर चर्चा कर उन्हें ग्राम की महिलाओं की पीड़ा से अवगत कराया। क्योंकि, इस ग्राम में लगभग 20 से अधिक घरों व दुकानों में शराब बेची जाती है।

WhatsApp Image 2023 01 25 at 6.51.37 PM 1

कार्रवाई के पूर्व कुछ दुकानदारों को पूर्व सूचना मिलने पर उन्होंने दुकानों से शराब हटा दी थी। जबकि, उनकी दुकानों में धड़ल्ले से शराब बेची जाती है, जिसमें 5 दुकानों और मकानों में शराब जब्त कर पंचनामा बनाया गया। जब्ती के दौरान कुछ शराब बेचने वाले घरों व दुकानों पर ताला लगाकर भाग गए। कुछ दुकानदारों ने अवैध शराब को पहले से ही हटा दिया था।

ग्राम की कई महिलाओं ने हिम्मत दिखाकर आबकारी विभाग के दल को घर-घर ले जाकर शराब बेचने वालों के घर भी दिखाए। दुकानों और घरों में अवैध शराब बिक्री होने कारण गांव के बुजुर्ग, युवा, शराब पीने के आदि होकर अपने घरों में महिलाओं से झगड़ा करते है। इसी कारण त्रस्त होकर महिलाओं ने आबकारी विभाग को शिकायत की थी। कार्रवाई में आबकारी दल के साथ सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपालसिंह राठौड़, सीएस मीणा, एसडी भट्ट, आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर, एसएन सिंगनाथ, जितेंद्रसिंह भदोरिया आदि शामिल थे।