Sukesh’s Charm in Tihar : सुकेश ‘तिहाड़’ में हीरोइनों को खिलाता था ये वाली ‘मिठाई!’
New Delhi : दो सौ करोड़ की ठगी के आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर के तिहाड़ जेल के किस्से धीरे-धीरे सामने आने लगे। अब वहां जाने वाले भी उन किस्सों को बताकर हैरान हैं कि आखिर उसे इतनी आजादी किसने दी। जेल के सुकेश के स्पेशल वार्ड में ‘आलीशान ऑफिस’ बना था। वहां के रैक और फ्रिज में दर्जनों ‘मिठाई के डिब्बे’ भरे थे।
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, इन डिब्बों में मिठाई नहीं बल्कि नोटों की गड्डियां भरी थी। पुलिस के मुताबिक, सुकेश ने तिहाड़ में उससे मिलने आईं कई ऐक्ट्रेस को इन्हीं डिब्बों में से कैश निकालकर देता था। सुकेश चंद्रशेखर की राजदार पिंकी ईरानी ने पुलिस को बताया कि यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा ने उसका इस महाठग से परिचय कराया था। पुलिस ने ईरानी को भी चार्जशीट में आरोपी बनाया है। चार्जशीट के अनुसार, तिहाड़ में जब ऐक्ट्रस सुकेश से मिलने आती थीं, तब चंद्रा बंधु-संजय और अजय अक्सर वहां मौजूद रहते थे।
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की कई अभिनेत्रियों से जान-पहचान हुई। सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही समेत बॉलिवुड की कई ऐक्ट्रेसेज को महंगे-महंगे तोहफे दिए। उसने इन ऐक्ट्रेसेज पर खूब कैश भी लुटाया। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, सुकेश ने ‘मिठाई के डिब्बों’ में रखे कैश से पिंकी और ऐक्ट्रेसेज को पेमेंट किया। उन ऐक्ट्रेसेज और पिंकी ने सुकेश को इन बॉक्सेज से नोटों के बंडल निकालते देखने की बात मानी है। पिंकी ईरानी को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। उसने अपने बयान में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
चार्जशीट में पिंकी ईरानी ने तिहाड़ जेल में सुकेश से मुलाकातों के बारे में भी बताया है। उसके बयान से पता चलता है कि ‘सबसे तगड़ी सुरक्षा’ का दावा करने वाली तिहाड़ जेल में अपराधी कैसे बेलगाम हो जाते हैं। ईरानी ने पुलिस को बताया कि तिहाड़ जेल में उसकी कोई चेकिंग नहीं होती थी, न रजिस्टर में एंट्री कराई जाती। सुकेश जेल नंबर 1 (ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर दोनों) में ईरानी से मिलता था। ईरानी ने अपने बयान में कहा कि मेरा काम सुकेश को ऐक्टर्स और मॉडल्स से इंट्रोड्यूस कराना था। मैं अगस्त 2021 तक सुकेश के रेगुलर टच में थी। मैंने अपनी पहचान छिपाकर, कई मॉडल्स, ऐक्टर्स को अप्रोच किया।
चंद्रा बंधुओं से सुकेश का रिश्ता
ईरानी ने दावा किया कि सुकेश से उसकी मुलाकात यूनिटेक प्रमोटर संजय चंद्रा ने कराई थी। चार्जशीट में दो भाइयों- संजय और अजय चंद्रा का बार-बार जिक्र है। आरोप है कि जब ऐक्ट्रेसेज जेल में ‘मुलाकात’ के लिए आती थीं, तो अक्सर ये दोनों भाई उस वक्त स्पेशल वार्ड में मौजूद होते थे। दोनों भाई रियल एस्टेट डिवेलपर्स हैं। उन्हें पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश में मुंबई की जेल में शिफ्ट किया गया है। दोनों कथित रूप से जेल में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
ईरानी ने अपने बयान में दावा किया कि संजय चंद्रा के साथ मेरा लंबा जुड़ाव रहा है। उन्हीं के जरिए सुकेश उर्फ शेखर ने चार-पांच साल पहले मुझे अप्रोच किया। सुकेश ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनकी किसी कंपनी में काम करना चाहूंगी। उस वक्त, सुकेश ने मुझे बताया कि वह क्रिमिनल मामलों में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुकेश ने मुझे कई इंटरनैशनल नंबर्स से भी फोन किए थे।