MPCC ने मंदसौर जिले के आठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षो की नियुक्ति की

837

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के बीच जिले में कांग्रेस ने संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं ।

मंदसौर जिले के मंदसौर ग्रामीण, दलौदा, सीतामउ, कयामपुर, सुवासरा, शामगढ, गरोठ एवं भानपुरा ब्लॉको हेतु  नियुक्तियां की गई हैं । माना जा रहा है कि नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष अपने क्षेत्रों की कार्यकारिणी गठित करेंगे ।

आने वाले समय में नगर निकाय , ग्राम पंचायतों , जनपद , जिला पंचायत , सहकारिता , कृषि उपज मण्डियों आदि संस्थाओं के चुनाव संभावित हैं , उसी तैयारी को ध्यान में रखकर कांग्रेस द्वारा नियुक्तियां की हैं ।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी  उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने मंदसौर जिले के आठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षो की नियुक्तियो के पत्र जारी किये है।

श्री शेखर ने मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष   नोंदराम गुर्जर ( सरपंच ) दलौदा ब्लॉक अध्यक्ष  बसंतीलाल सोलंकी, कयामपुर ब्लॉक अध्यक्ष   जगदीश धनगर, सीतामउ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार रावटी, सुवासरा ब्लॉक अध्यक्ष कृपालसिंह सोलंकी, शामगढ ब्लॉक अध्यक्ष  कमलेश जायसवाल (सोनू), गरोठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  भवानीशंकर धाकड एवं भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष   वीरेन्द्रसिंह हाडा को नियुक्त करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कार्य करते हुये संगठन मजबूती हेतु कार्य हेतु निर्देश दिये है।
यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने देते हुये सभी नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षो को शुभकामनाये देते हुये आशा व्यक्त की है कि नवीन नियुक्तियो से संगठन को ओर अधिक मजबूती मिलेगी ।