Who Am I Film Released: नर्मदांचल की वादियों में लिखे उपन्यास को अहम पर बनी फिल्म “हू एम आई” रिलीज

2162

Who Am I Film Released: नर्मदांचल की वादियों में लिखे उपन्यास को अहम पर बनी फिल्म “हू एम आई” रिलीज

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रपट

नर्मदापुरम। सुप्रसिद्ध उपन्यास को अहम पर आधारित फिल्म “हू एम आई” आज 27 जनवरी को बड़े परदे पर रिलीज हो गई। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह भी पहले शो के शुभारंभ पर मीनाक्षी टॉकीज नर्मदापुरम पहुंचे। उन्होंने हू एम आई फिल्म की समस्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर साहित्यकार अशोक जमनानी, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, फिल्म निर्माण से जुड़ी टीम, फिल्म प्रेमी एवं पत्रकार उपस्थित रहीं।

Who Am I Film Released: नर्मदांचल की वादियों में लिखे उपन्यास को अहम पर बनी फिल्म "हू एम आई" रिलीज

उल्लेखनीय है कि एक जिला एक उत्पाद में पर्यटन के लिए चयनित नर्मदापुरम सभी को आकर्षित करता है। अनेक पर्यटन स्थल व प्राकृतिक छटा के चलते यहां पर फिल्मी दुनिया से जुड़े कई डायरेक्टर व कलाकार आकर्षित हुए हैं। पूर्व में कई फिल्मों का फिल्माकन यहां हो चुका है। जिनमें कई फिल्में चर्चित भी रही हैं। इसी श्रृंखला में ख्याति प्राप्त साहित्यकार अशोक जमनानी के सुप्रसिद्ध उपन्यास को अहम पर आधारित फिल्म “हू एम आई” 27 जनवरी को रिलीज हुई है।

नर्मदापुरम के परिवेश को समेटे एक युवा दार्शनिक के सवालों और प्रेम कथा को समेटे इस फ़िल्म का निर्माण शिरीष आलोक प्रकाश द्वारा किया गया है तथा शिरीष खेमरिया इसके निर्देशक हैं। मां नर्मदा के आसपास तटीय क्षेत्र के अद्भुत सौंदर्य को समेटे इस फ़िल्म की शूटिंग का अधिकांश हिस्सा नर्मदापुरम में ही फिल्मांकित किया गया है तथा अमरकंटक डिंडोरी और गाडरवारा में भी फिल्म की शूटिंग हुई है।

Who Am I Film Released: नर्मदांचल की वादियों में लिखे उपन्यास को अहम पर बनी फिल्म "हू एम आई" रिलीज

फिल्म में चेतन शर्मा, ऋषिका और सुरेंद्र राजन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म मेकर शिरीष आलोक प्रकाश तथा शिरीष खेमरिया ने बताया कि ब्रिटेन अमेरिका जर्मनी आस्ट्रेलिया जापान व इजराइल सहित विश्व के कई देशों के फ़िल्म फेस्टिवल में इसे सराहा तथा पुरस्कृत किया गया है।

फ़िल्म की एक विशेषता मां नर्मदा की स्तुति करती हुई रचना अमृता नर्मदा सर्वदा नर्मदा भी है। जिसे दरभंगा घराने के सुप्रसिद्ध गायक मल्लिक बंधुओं ने राग बसंत में गाया है। अन्य गीत अनुभव सिंह द्वारा संगीतबद्ध किए गए हैं। ज्ञातत्व है कि जिले में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें राजनीति, टायलेट एक प्रेमकथ, आरक्षण, बेव सीरीज महारानी टू की भी शूटिंग जिले में हुई है। इस तरह के फिल्म टूरिज्म के क्षेत्र में जिला निरंतर आगे बढ़ रहा है।

Gautam Adani Wealth: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अमीरों की लिस्ट में इतने नंबर पर खिसके /