उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। राष्ट्रीयता के भाव को लेकर उज्जैन में देशभर के सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है दो दिवसीय आयोजन में देशभर के चयनित २५० से अधिक प्रख्यात सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स भाग लेंगे।
शनिवार को सुबह 9:30 बजे बजे विक्रम कीर्ति मंदिर में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स कांक्लेव का शुभारंभ होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे।
इस सोशल मीडिया कांक्लेव का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीयता के भाव को सोशल मीडिया विशेषज्ञों द्वारा देश के युवाओं तक पहुंचाने का है इस कांक्लेव में वक्ता के तौर पर देश भर के सोशल मीडिया के प्रभावी चेहरे जिनमें शेफाली वैद्य, आनंद रंगनाथन, कपिल मिश्रा, प्रशांत पटेल, प्रदीप भंडारी, शहजाद पूनावाला इत्यादि मौजूद रहेंगे। दो दिवसीय आयोजन का समापन 29 जनवरी को होगा।