Congress New Spokesperson : पांच संभागों में कांग्रेस ने नए प्रवक्ता नियुक्त किए

700

Congress New Spokesperson : पांच संभागों में कांग्रेस ने नए प्रवक्ता नियुक्त किए

Bhopal : प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में पांच संभागों के लिए 10 नए प्रवक्ता बनाए गए हैं। ये प्रवक्ता इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में पार्टी पार्टी का पक्ष रखने का कार्य करेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार रीना बौरासी, आनंद जैन कासलीवाल और साबिर फिटवेल (झाबुआ) को इंदौर संभाग का प्रवक्ता बनाया। धर्मेंद्र शर्मा और सौरभ तोमर ग्वालियर के संभागीय प्रवक्ता बनाए गए हैं।’

WhatsApp Image 2023 01 27 at 9.04.13 PM

हृदेश किरार और फरहाना खान को भोपाल का संभागीय प्रवक्ता बनाया गया। रोहित यादव और अयोध्या तिवारी को जबलपुर का संभागीय प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि, डॉ प्रतिभा सिंह को रीवा का संभागीय प्रवक्ता बनाया गया हैं।