Services Of Labour Department:कारखाना भवनों की जांच, परीक्षण आवेदनों का निराकरण अब 7 दिन में
भोपाल: राज्य सरकार ने श्रम विभाग की कई सेवाओं को लोक सेवा गारंटी के दायरे में शामिल किया है। कारखाना भवनों की की जांच, परीक्षण एवं स्थायित्व प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आए आवेदनों का निराकरण अब संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा एवं मुख्य कारखाना निरीक्षक को सात दिन में करना होगा।
सात दिन में निराकरण नहीं होंने पर श्रमायुक्त के पास अपील की जा सकेगी। वहां भी समय पर निराकरण नहीं होंने पर तीस दिन बाद सचिव या प्रमुख सचिव श्रम को अपील की जा सकेगी।कारखानों में स्थापित मशीनों, लिफ्ट, हाईस्ट, लिफिटंग, मशीनरी , लिफिटंग टेबल्स एवं दाब संयंत्र की जांच, परीक्षण, निरीक्षण एवं प्रमाणीकरण करने के प्रयोजन के लिए सक्षम व्यक्ति के रुप में मान्यता हेतु प्राप्त होंने वाले आवेदनों का निराकरण मुख्य कारखाना निरीक्षक सात दिन में करेंगे।
साल्वेंट एक्स्ट्रेशन प्लांट के निरीक्षण एवं परीक्षण तथा प्लांट के फिटनेस के संबंध में रिपोर्ट जारी करने के लिए मिले आवेदनों का निपटारा भी सात दिन में होगा।