Vehicle Overturned : नर्मदा स्नान के लिए जा रहे लोगों का वाहन पलटा!
Indore : शुक्रवार देर रात नर्मदा जयंती पर स्नान और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे दर्शनार्थियों से भरा आइशर वाहन असुंलित होकर पलटकर भेरूघाट के पास खाई में गिर गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 15 लोग इस हादसे में घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
नर्मदा जयंती के अवसर पर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर दर्शन व स्नान के लिए जा रहे लोगों से भरा आयशर वाहन सिमरोल के भेरूघाट पर हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक घाट पर आयशर क्रॉस किया जिससे यह हादसा हुआ। इससे आइशर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए।
शुक्रवार रात घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया। सूचना पर कलेक्टर इलैयाराजा टी और एडीएम अजयदेव शर्मा भी एमवाय अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार हादसे में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे भेरु घाट पर हुआ। 30 से ज्यादा दर्शनार्थियों को लेकर ओंकारेश्वर जा रही आयशर असंतुलित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा।
ये लोग हादसे का शिकार
इस हादसे में कुछ लोग अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। हादसे के शिकार लोगों के नाम कैलाश पिता नंदू (35) निवासी काली बिल्लोद बेटमा, कमला बाई पति नंदू ग्राम केसुर, अलका पिता चैन सिंह (15) निवासी सोनवाय पीथमपुर, पिंकी पिता रामधार (18) निवासी इंडोरामा, बबीता पति इंदर (34) निवासी ग्राम सोनवाय, प्रीति गिरवाल पिता इन्द्र, राधा पिता इन्द्र गिरवाल (16) निवासी सोनवाय, इंदु पति रामधार (40) निवासी इंडोरामा, मुस्कान पिता कैलाश (16) निवासी इंडोरामा, भावना पिता विजय (22) निवासी इंडोरामा, नकदीराम पिता ओंकार (70) निवासी इंडोरामा पीथमपुर, सुजल पिता इंदर (17) निवासी सोनवाय पीयूष पिता इंदर (13) निवासी सोनवाय, दीपक पिता दिलीप ग्राम गोलन्दा बेटमा, अंजलि पति गोपी (29) निवासी गोलन्दा, मनीषा पति कैलाश ग्राम बिल्लोद चौरल, पूनम पिता प्रकाश (14) निवासी धार नाका महू, अंकित पिता मुकेश (23) निवासी ग्राम कसूर आदि बताए जा रहे है।