Try to Spread Hysteria : उन्माद फैलाने की कोशिश में 13 पकड़ाए, हमले और बलवे की धारा लगाईं!

सीसीटीवी फुटेज से अन्य लोगों की शिनाख्त में जुटी!

535
सिंहस्थ-2004

Try to Spread Hysteria : उन्माद फैलाने की कोशिश में 13 पकड़ाए, हमले और बलवे की धारा लगाईं!

Indore : खजराना और बड़वाली चौकी क्षेत्र में उन्माद फैलाने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इन आरोपियों पर बलवा, प्रदर्शन और जानलेवा हमले की धाराओं में कार्रवाई की गई। नारेबाजी करने वाले अन्य आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त हो रही है। आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, खजराना में पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए।

उषा फाटक के कनिष्क अजीत पर हमला करने के मामले में आरोपी फुरकान उर्फ मुसरान पुत्र हारुन रशीद निवासी सिकंदराबाद कालोनी, इरफान पुत्र सफी खान निवासी बेगम खानबहादुर कंपाउंड छावनी, बिलाल पुत्र अब्दुल अजीज निवासी हिना पैलेस कालोनी, शेख हनीफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासी इलियास कॉलोनी, काशिफ पुत्र रऊफ मिर्जा निवासी हारुन कालोनी और अजहरुद्दीन पुत्र शरीफ निवासी शाहीबाग कालोनी को नामजद आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मुखत्यार पुत्र इकरामुद्दीन निवासी सूरीनगर, लक्की अहमद पुत्र फिरोज निवासी खिजराबाद, आसिफ पुत्र शेरखान निवासी सिल्वर कालोनी, युनूस पुत्र युसूफ मेव निवासी हिना कालोनी को भी गिरफ्तार किया है।

बगैर अनुमति प्रदर्शन, कार्रवाई
बगैर अनुमति प्रदर्शन करने के मामले में करीब 150 लोगों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। खजराना थाना पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सदर बाजार थाना पुलिस ने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाने के मामले में आरोपित खालिद उर्फ कालू पुत्र खलील निवासी बजरिया, शाहिद पुत्र सादिक निवासी रामगंज जिंसी, शादाब पिता शफीक निवासी मल्हारगंज जिंसी को गिरफ्तार कर लिया है।

नमाज के वक्त बल तैनात
शुक्रवार को पुलिस अलर्ट रही। जुमे की नमाज के दौरान भीड़ एकत्र होने की सूचना पर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया। हालांकि, पुलिस ने गुरुवार रात ही धर्मगुरुओं, मौलवियों और मुस्लिम समाज के नेताओं की मदद से सभी से शांति बनाए रखने की अपील जारी करवा दी थी। आजाद नगर, चंदन नगर, खजराना, सदर बाजार, छत्रीपुरा क्षेत्र में तो पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

पीएफआई-सिमी का हाथ
पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) और सिमी समर्थकों द्वारा एक वीडियो तेजी से फैलाया गया। खजराना क्षेत्र में तो भीड़ एकत्र करने वाले सदर बाजार क्षेत्र से आए थे। सदर बाजार पीएफआई और सिमी का गढ़ रहा है। आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, खुफिया जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने उक्त वीडियो से लोगों को उकसाने का काम किया है। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

हिंदू संगठन के 7 को जेल भेजा
विवाद की शुरुआत कस्तूर टॉकिज से हुई थी। हिंदू संगठन जुड़े कुछ लोगों ने पठान फिल्म का विरोध प्रदर्शन कर आपत्तिजनक नारे लगा दिए थे। छत्रीपुरा थाना पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े तन्नू शर्मा उर्फ लक्ष्मीनारायण शर्मा, सनी मेवाड़े, भारत सौदे, विकास आरेकर, राकेश आरेकर, प्रकाश वर्मा, विशाल गौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तन्नू स्वयं को बजरंग दल का विभाग संयोजक बता रहा है।