धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : साइबर क्राइम ब्रांच को एक बडी सफलता मिली। इसमें शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 16 लाख 35 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। खास बात यह कि यह चोर गिरोह अपने अपराधों पर पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर प्रदेश की पुलिस लाइनों को अपना निशाना बनाता था। ये गिरोह पुलिस वालोँ के घरों में चोरी की वारदातों को लगातार दे रहा था।
इस शातिर चोर गिरोह ने खंडवा, खरगोन, देवास, हरदा और नर्मदापुरम की पुलिस लाइनों में करीब 35 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोर गिरोह के सदस्य धार जिले के टांडा और आसपास के है और प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी ये बडी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। जानकारी मिलने पर साइबर क्राइम ब्रांच और एसपी आदित्य प्रताप सिंह की स्पेशल टीम ने चार शातिर आरोपियों पान सिंह, दिनेश, अम्बू उर्फ अंबाराम और रमेश चौहान को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरोह से चोरी के जेवरात खरीदने वाले अलीराजपुर जिले के ग्राम बोरी के एक सराफा व्यापारी गौरव जैन को भी आरोपी बनाया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 300 ग्राम सोने के जेवर, 2 किलो चांदी के जेवर, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा और 9270 रुपए सहित चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए उपयोग में किए जाने वाले औजार भी बरामद किए। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया और अब वह आगे की कार्रवाई जारी है।