छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
●डबल लॉक गोदाम से पुलिस पहरे बंटा डीएपी खाद..
●10 टन डीएपी खाद का हुआ वितरण..
छतरपुर: (हरपालपुर) आखिर सात दिनों के लंबे इन्तज़ार के बाद नगर के लहचुरा रोड़ स्थित डबल लॉक गोदाम से 10 टन डीएपी खाद वितरण मंगलवार शुरू हो गया।
10 टन यानी 200 बोरी डीएपी खाद की बोरी का वितरण होना था। लेकिन सैकड़ों संख्या में किसानों की भीड़ खाद लेने उमड़ी लेकिन गोदाम में महज 200 किसानों को ही खाद वितरण एक बोरी के हिसाब से किया जाना था।
●भारी संख्या में किसानों की भीड़ को संभालने पुलिस बल लगाया गया..
डीएपी खाद के वितरण की निगरानी कृषि विभाग अधिकारी एस के मिश्रा कृषि विकास अधिकारी वी जे सिंह गोदाम प्रभारी जमुना सिंह ने किसानों को सुबह 10 बजे से खाद का वितरण किया। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए थाना पुलिस द्वारा टोकन का वितरण किया गया।
किसानों को घंटों कतार में खड़े रहने के बाद एक बोरी डीएपी खाद मिलने से किसान निराश नज़र आये किसानों का कहना है कि बीते आठ दिनों से खाद के लिये सोसायटियों सहित गोदाम, निजी दुकान के चक्कर लगा रहे हैं पर खाद नहीं मिल रहा है। जरूर हैं 6 बोरी डीएपी खाद की एक बोरी मिल रहा है।