न्यूजीलैंड की 168 रन से करारी हार

टी20 इंटरनेशनल में भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

588

न्यूजीलैंड की 168 रन से करारी हार

अहमदाबाद: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली । टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में यह लगातार 8वीं सीरीज जीती है। वहीं पिछली 12 टी20 सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम अजेय है। भारत को आखिरी हार 2021 में श्रीलंका दौरे पर 2-1 से झेलनी पड़ी थी। अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 168 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने टी20 इंटरनेशनल का अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर 234 रन का बनाया था। जवाब में मेहमान टीम 12.1 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में यह सबसे बड़ी जीत है रनों के लिहाज से। इससे पहले भारत ने आयरलैंड को 29 जून 2018 को 143 रनों से हराया था।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ईशान किशन 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। लेकिन शुभमन गिल ने वनडे के बाद टी20 में भी अपनी दावेदारी को ठोस कर दिया। उन्होंने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी 22 गेंदों पर 44 रनों की शानदार आतिशी पारी खेली। गिल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेेबाज बने। इसके बाद गेंदबाजी में भारत के तेज गेंदबाजों ने आज जलवा बिखेरा। हार्दिक पंड्या ने 4, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 (शुभमन गिल नाबाद 126, राहुल त्रिपाठी 44, हार्दिक पांड्या 30; डेरिल मिचेल 1/6)।
न्यूजीलैंड: 12.1 ओवर में 66 रन (डेरिल मिशेल 35; हार्दिक पांड्या 4/16)।

हार्दिक की अजेय सिलसिला जारी
हार्दिक पंड्या का भी बतौर कप्तान सीरीज जीतने का अजेय क्रम जारी है। उन्होंने अपनी कप्तानी में यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती है। बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 12 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से सिर्फ दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 8 मैच जीते हैं और दो मैचो बेनतीजा रहे हैं।

वनडे के बाद टी20 में भी शुभमन गिल का तूफान, शतक लगाकर विराट को छोड़ा पीछे

शुभमन गिल ने कमाल कर दिया। उन्होंने भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहले अपने करियर की पहली वनडे डबल सेंचुरी ठोकी। इसके बाद टी20 सीरीज के आखिरी मैच में करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक भी ठोक डाला। उन्होंने इस शानदार पारी में 54 गेंदों में शतक के आंकड़े को छुआ। शतक तक पहुंचने के दौरान गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए।

शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ऐतिहासिक पारी खेली। वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 126 रन बनाए। इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। यह टी20 इंटरनेशनल में कोहली का पहला शतक था। संयोग देखिए, गिल ने भी टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर का पहला शतक लगाते हुए एक नया भारतीय कीर्तिमान बना दिया।

टीम इंडिया की सबसे बड़ी टी20 इंटरनेशनल जीत (रनों से)
168 रन बनाम न्यूजीलैंड, फरवरी 2023
143 रन बनाम आयरलैंड, जून 2018
101 रन बनाम अफगानिस्तान, सितंबर 2022
93 रन बनाम श्रीलंका, दिसंबर 2017
91 रन बनाम श्रीलंजा, जनवरी 2023