Two Special Train : ट्रेनों में बढ़ती भीड़ देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा!

जानिए, रतलाम रेल मंडल की ये ट्रेनें कब चलेगी और कहां रुकेगी!

1512

Two Special Train : ट्रेनों में बढ़ती भीड़ देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा!

Indore : ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। गाड़ियों का विवरण निम्‍नानुसार है।

गाड़ी संख्‍या 09093/09094 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी / भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्‍या 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत कोठी साप्ताहिक स्पेशल 4, 11 एवं 18 फरवरी शनिवार को 9.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ होते हुए रविवार को 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09094 भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक स्पेशल 5, 12 और 19 फरवरी रविवार को भगत की कोठी से 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और रतलाम होते हुए सोमवार को 7 बजे उधना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्‍या 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्‍पेशल बोरीवली, वापी, सूरत,वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

गाड़ी संख्‍या 09094 भगत की कोठी-उधना स्‍पेशल का लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, नसीराबाद, विजय नगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा एवं सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
गाड़ी संख्‍या 09091/09092 उधना-हिसार/ हिसार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्‍या 09091 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8, 15 एवं 22 फरवरी बुधवार को 1.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद और रतलाम होते हुए 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09092 हिसार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9, 16 एवं 23 फरवरी को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम और दाहोद होते हुए शुक्रवार को 4.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।
गाड़ी संख्‍या 09091 का सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमू सामोद, रिंगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी एवं हांसी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
गाड़ी संख्‍या 09092 हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रिंगस, चौमू सामोद, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोआ, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।