Tragic Road Accident In Damoh: 2 की स्पॉट पर ही मौत, एक गंभीर घायल

667
Fire Accident
Road Accident

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह. दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी राजनगर के पास एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर आ रही है।

बताया गया है कि बाइक में 3 लोग सवार थे, वहीं एक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। मौके पर हंड्रेड डायल,108 और पुलिस पहुंची.