Roll Number Upload : पोर्टल पर बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर अपलोड!

परीक्षाओं के लिए 150 से अधिक सेंटर बनाए, 80 हजार छात्र शामिल होंगे!

503

Indore : अगले महीने होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के रोल नंबर विभाग ने पोर्टल पर लोड कर दिए गए हैं। स्कूल प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे इन्हें डाउनलोड कर छात्रों को बांटे। प्राचार्य रोल नंबर की कॉपी पर अपने स्कूल की सील लगाकर हस्ताक्षर भी करें। इंदौर जिले में परीक्षाओं के लिए 150 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं।

जानकारी अनुसार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो जाएंगी। इस बार परीक्षाओं में जिले से 80 हजार से भी अधिक छात्र शामिल होंगे। इनके रोल नंबर बांटने का काम भी शुरू हो गया है। परीक्षाओं को लेकर विभाग की सभी तैयारियां लगभग अंतिम दौर में हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इस बार विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। नकल करने वाले छात्रों पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

ये अपनी टीमों के साथ परीक्षा केंद्रों पर अचानक चेकिंग अभियान चलाएंगे। इस दौरान नकल करते पाए जाने या नकल सामग्री पाये जाने पर छात्र का प्रकरण बनाएंगे। अधिकारियों का मानना है कि इससे छात्रों में नकल नहीं करने के लिए डर रहेगा। विभाग के सीनियर टीचरों की कुछ टीम बनाई जाएंगी। इन टीमों को परीक्षा केंद्रों पर नजर रखना होगी। ये अचानक किसी भी परीक्षा केंद्र पर छापा मार कार्रवाई करेंगी।

इसके पूर्व भी परीक्षा शुरू होने के पहले छात्र जब केंद्र में प्रवेश करेंगे तो टीचरों की टीम द्वारा सघन जांच की जाएगी, ताकि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार की नकल सामग्री नहीं लेकर प्रवेश कर सके। परीक्षा केंद्रों पर विशेष पुलिस बल के जवान भी तैनात किए जाएंगे। ताकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। ये विशेष नोडल अधिकारियों की भी मदद करेंगे।