रांची: सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल ने आज रांची ED की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
बता दें कि सस्पेंड हो चुकी IAS अधिकारी पूजा सिंघल को 3 जनवरी को बड़ी राहत मिली थी जब सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल को उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड पर एक महीने के लिए अंतरिम जमानत दी थी.
झारखंड के खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ED ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अभय ओका की अदालत में सुनवाई हुई थी.
पूजा सिंघल भारतीय प्रशासनिक सेवा में झारखंड कैडर के 2000 बैच की अधिकारी हैं।