सरकार का संकल्प है समाज का कोई भी व्यक्ति विकास की दौड़ में पीछे न रहे – मंत्री सिलावट दूरस्थ ग्रामीण अंचल में पहुँचे

हितग्राहियों से किया संवाद और प्रधानमंत्री आवासों में कराया गृह प्रवेश,अमृत सरोवर, नल-जल योजना, उचित मूल्य की दुकान व अन्य संस्थाओं का किया निरीक्षण

544

ग्वालियर: समाज का कोई भी व्यक्ति विकास की दौड़ में पीछे न रह जाए, इस संकल्प के साथ सरकार काम कर रही है। इसी कड़ी में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से विकास यात्राओं का आयोजन होने जा रहा है। विकास यात्रा में आप सब सहभागी बनकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएँ। साथ ही अपने गाँव के विकास की श्रृंखला को और आगे बढ़ाएँ। यह बात जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्राम पंचायत चीनौर में हितग्राहियों से संवाद करते हुए कही।

WhatsApp Image 2023 02 04 at 6.24.17 PM 1

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट शनिवार को भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम मऊछ, पुरा बनवार, ककरधा व चीनौर सहित अन्य दूरस्थ गाँवों में पहुँचें। इस दौरान उन्होंने चीनौर में आयोजित हुए हितग्राहियों के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ ग्राम ककरधा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित भवनों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान, नल-जल योजना, पंचायत भवन, अमृत सरोवर सहित अन्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गाँव में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित नल-जल योजना की टंकी सहित घरों में हुए कनेक्शन और पानी की आपूर्ति देखी।

WhatsApp Image 2023 02 04 at 6.24.18 PM 1

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्राम पुरा बनवार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित घरों की श्री जगदीश जाटव व श्री अर्जुन जाटव को गृह प्रवेश कराया। साथ ही इन दोनों के घरों के दालान में बैठकर दोनों परिवारों के साथ खुशियाँ साझा कीं और उनकी दु:ख तकलीफ सुनीं। इस दौरान श्री सिलावट ग्राम पुरा बनवार के आंगनाड़ी केन्द्र पहुँचे और 8 लाड़ली लक्ष्मियों व उनकी माताओं को प्रमाण-पत्र सौंपे। उन्होंने इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मियों का पुष्पाहार से स्वागत किया। साथ ही आँगनबाड़ी से जुड़े बच्चों व महिलाओं को शासन से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

WhatsApp Image 2023 02 04 at 6.24.18 PM

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को साफ तौर पर ताकीद किया कि ग्रामीणों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पर्याप्त बिजली मिले। केवल उन्हीं बकायादारों की बिजली काटने की कार्रवाई करें जो बार-बार समझाने के बाबजूद बिजली बिल जमा नहीं किए जा रहे हैं, पूरे गाँव की बिजली कदापि न काटी जाए। उन्होंने बिजली समस्या वाले गाँवों में विशेष शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र रावत व श्री केशव सिंह बघेल, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा व श्री मोहन सिंह राठौर एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अनमोल कोचर, तहसीलदार श्रीमती शिवानी पाण्डेय व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

संभाग की पहली आईएसओ सर्टिफाइड पंचायत के कार्यालय पहुँचे

जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भ्रमण के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग की पहली आईएसओ सर्टिफाइड पंचायत पुरा बनवार के कार्यालय में पहुँचे। उन्होंने ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती नीतू परिहार को बधाई दी। साथ ही कहा कि आपकी पंचायत को जो सम्मान मिला है उसको और ऊँचाईयाँ प्रदान करें। प्रयास ऐसे हों कि गाँव का कोई भी पात्र परिवार सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे । उन्होंने कहा कि गाँव के अधोसंरचनागत विकास में सरकार धन की कमी नहीं आने देगी।

अमृत सरोवर में समूहों की ओर से छोड़ी मछलियाँ

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्राम ककरधा में नवनिर्मित अमृत सरोवर का भी जायजा लिया। नहर के सीपेज का उपयोग करते हुए महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लगभग 8 लाख 12 हजार रूपए की लागत से यह तालाब बनकर तैयार हुआ है, जो पानी से लबालब भरा है। जिला पंचायत ने दो महिला स्व-सहायता समूहों को इस तालाब में मछली पालन की अनुमति दी है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने शुक्रवार को इन समूहों की ओर से इन तालाबों में मछली छोड़ीं।

गरीब की रोटी गरीब की थाली में पहुँचे

ग्राम पुरा बनवार की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि जो पात्रता पर्चीधारी राशन लेने नहीं आते हैं, उन्हें घर-घर जाकर बताएँ कि फला-फला दिन राशन वितरण होता है। उन्होंने फ्लैक्स के स्थान पर स्थायी रूप से उचित मूल्य की दुकान खोलने की तिथियाँ, राशन की मात्रा इत्यादि जानकारी प्रदर्शित कराने के निर्देश भी दिए।

दीपक खटीक के घर पहुँचकर किया भोजन

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा व श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शनिवार को ग्राम चीनौर में अनुसूचित जाति के श्री दीपक खटीक के घर पहुँचे और सहभोज में शामिल हुए।