Political Leaders and Media : मसखरे नेता और मीडिया की भेड़चाल

710

Political Leaders and Media : मसखरे नेता और मीडिया की भेड़चाल

लोकप्रिय व्यंगकवि माणिक वर्मा की एक कविता की अर्धीली है..इन नींंचाइयों की अजब ऊँचाइयाँ..। पैमाना सफलता या उपलब्धि भर नापने का नहीं होता, उसके विलोम को भी आँकने का होता है।
बुरा आदमी कितना बुरा है यह भी अच्छा आदमी कितना अच्छा है के बरक्स तय होता है।
 कवि ने नीचाइयों की डेफ्थ नहीं हाइट की बात की है। नकारा बात को सकारात्मक नजरिये से ऐसे भी देखा जा सकता है। व्यवस्था का आग्रह रहता है कि मसलों को पाजटीविटी से देखा जाए।
तरक्की हो रही है तो उसके मुकाबले पतन भी। विकास की ग्रोथरेट होती है तो विनाश की ग्रोथरेट अपनेआप तय हो जाती है , बिना किसी मीटर के नापे। इन्हीं तमाम संदर्भों की पृष्ठभूमि में हम राजनीति की भाषा और मीडिया चाल के बारे में सोचते हैं, तब और अब।
राजनीति में नारे और भाषण अब जुमलों में सिमट गए हैं। ये जुमले भी दो कौड़ी के। प्रशासनिक व राजनीतिक शब्दसंक्षेपों की जिस अंदाज में व्याख्या होती है सिर धुनने का मन करता है।
मामला कोई एकतरफा नहीं। राजनीति में जो जहाँ है वहीं से जुमले, शिगूफे के कागजी राकेट छोड़ रहा है। समाज में भाषा के स्तर पर हम पतन के चरम शिखर की ओर उन्मुख हैं।
MP: युवती के झूठ से सांसद प्रज्ञा ठाकुर की हुई किरकिरी, जानिए क्या है मामला! - mp girl molestation pragya singh thakur bhopal case live in relationship ntc - AajTak
भोपाल की सान्यासिनी सांसद हैं।
उनके मुँह से कब क्या झर जाए किसे शाप देकर नष्ट कर दें कौन जाने? ऐसे कई बड़बोले सांसद, विधायक से लेकर मोहल्ले स्तर तक के ऐसे नेता हैं जो किसी भी मसले पर हर वक्त साँप की भाँति पलटवार के लिए तैयार बैठे रहते हैं।
और इधर चौबीस घंटे खबरों की उल्टी करने वाले मीडिया की टीआरपी भी नेताओं की ऐसी ही ‘स्नैक बाइट’ पर निर्भर रहती है।
जिनसे हम देश की दिशा-दशा पर कुछ सार्थक जानने की उम्मीद लगाए बैठे हैं उनके मुँह भी जब खुलते हैं तो सिर्फ जुमले ही झरते हैं।
जब जीएसटी आया तो उन्होंने उसे गब्बर सिंह टैक्स का नाम दे दिया। इससे पहले हमारे महोदय के श्रीमुख से निकले भाषण में हारवार्ड नहीं हार्डवर्क चलेगा, सुना था(जबकि अर्थनीति बनाने वहीं के पढ़े लोग हायर किए गए हैं)।
ऐसे ही ‘बिहार में तक्षशिला’ और न जाने क्या-क्या सुन चुके हैं। और भी इसी तरह बेसिरपैर की टाँगतोड़ तुकबंदियाँ आए दिन सुनने को मिलती हैं। कमाल त़ो यह कि चैनलों के पैनलिए इनपर गंभीर विमर्श करते दिख जाते हैंं।
पिछले पाँच वर्षों की तरफ लौटकर देखें कि सार्वजनिक सभाओं, संसद, विधानसभाओं में जनप्रतिनिधियों के भाषणों के बीच कैसे, कैसे जुमले आए, कैसे, कैसे शब्द ट्वीट किए गए। संदेह होता है कि क्या यही लोग नेहरू, लोहिया और अटलबिहारी वाजपेयी के वंशधर हैं।
इन महान नेताओं के बोले हुए शब्दों को उनके समर्थक मंत्रों की तरह भजते थे। इन्हीं भाषणों से नारे निकलते थे जो राजनीति और समाज की दिशा मोड़ देने का माद्दा रखते थे।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में उन नारों के बारे में आज भी पूछा जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की धार को समय समय पर तेजस्वी बनाया था।
स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा। दिल्ली चलो, जय हिन्द, अँग्रेजो भारत छोड़ो, जय जवान, जय किसान और भी न कितने नारे और बोध वाक्य हैं जो हमारे नेतृत्वकर्ताओं ने समय-समय पर दिया जो आज भी समय की शिला पर अमिट हैं।
आज ये क्या ह़ो गया है? सीधे-सीधे माँ-बहन की गालियाँ भर बची हैं बाकी सबकुछ सुनने को मिलता है सदन में या सड़क पर। मध्यप्रदेश की विधानसभा के स्पीकर ने पिछले महीने ही असंसदीय शब्दों की डिक्शनरी छपवाकर विधायकों और पत्रकारों को बँटवाई।
अगले महीने ही उनके पुत्र का एक आडियो वायरल हुआ जिसमें सुन सकते हैं कि माँ-बहन के साथ और किन-किन को कैसे-कैसे गालियां दी जा सकती हैं। जबकि पुत्रजी स्वयं संगठन के पदाधिकारी हैं, पंचायतीराज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि रह चुके हैं।
एक नेताजी के पुत्र बलात्कार के आरोप में जेल में हैं। एक आडियो में वे भी न जाने कितने गलीज और अश्लील शब्दों से पीड़िता का मंत्राभिषेक कर रहे हैं।
निश्चित ही ये नेताजी लोग अपने घर या बाहर स्वयं ऐसा ही व्यवहार करते हैं तभी तो उनका डीएनए  आल-औलादों तक पहुँच रहा है। अब ये सभा-संगोष्ठी में बैठकर सामने वाले को सीख दें तो सामने वाला सुनने-गुनने की बजाय उस सीख पर खीस ही निकालेगा न..?
Political Leaders and Media
  सार्वजनिक जीवन की मर्यादा, उसका स्तर, संव्यवहार कहाँ से कहाँ जा रहा है? पहले के नेता लड़ते थे और पढते थे। नेहरू, लोहिया में राजनीति से इतर पढ़ने और लिखने की होड़ रहती थी। जनसंचार के विपन्न दौर में भी दोनों ने इतना लिखा कि इन्हें पूरा पढने में सालों साल बीत जाए।
 एक वाकया है ..जब जनता सरकार बनी और इंदिरा जी घर बैठ गईं तो जयप्रकाश नारायणजी इंदिरा से मिलने घर गए और पूछा- इंदू अब तुम्हारा खाना खर्चा कैसे चलेगा.?
(जयप्रकाशजी व इंदिराजी के बीच सगे चाचा भतीजी सा रिश्ता था) इंदिरा जी ने जवाब दिया फिकर मत करिए पिताजी की किताबों की इतनी राँयल्टी आ जाती है कि बिना कुछ किए गुजारा चल जाएगा।
Political Leaders and Media
लोहिया तो अकेले ही रहे बिना ब्याहे। उनके किताबों की रायल्टी भी नेहरू से कुछ कम नहीं आती होगी। कौन लेता होगा यह तो नहीं जानता पर इन सबका जिक्र इसलिए किया क्योंकि आजादी की लडा़ई और इसके बाद की राजनीति में चौबीसों घंटे फंदे रहने वाले ये नेता लिखने-पढने का समय निकाल लेते थे।
इस पार या उस पार जो भी बोलते थे प्रभावी बोलते थे। यहीं से नारे निकलकर आंदोलन की शक्ल में ढल जाते थे। इनके बोले हुए शब्द आज भी संदर्भों के तौरपर उद्धृत किए जाते हैं।
अब जो सामने हम देख रहे हैं उससे लगता है कि हमारे भाग्यविधाताओं का पढ़ने लिखने से कोई वास्ता रहा नहीं। जो कुछ हैं भी वे वकीली ग्यान से ही नहीं उबर पाए। राजनीति की बात भी वो जिरह की भाषा में करते हैं।
दरअसल अब बड़े नेताओं के लिए पढ़ने, लिखने सोचने विचारने का काम पीआर एजेंसियों ने ले लिया है। वही भाषण लिखते हैं, जुमले गढ़ते हैं और सोशलमीडिया को हैंडल करते हैं।
अब एड एजेंसियों का जो काँपी राइटर ..ठंडा मतलब कोका कोलकोला..की पंच लाइन गढ़ता है उससे तो यही उम्मीद कर सकते हैं कि जीएसटी का माने गब्बर सिंह टैक्स निकाले या बिहार में तक्षशिला लाकर खडा़ कर दे।
 राजीव गांधी का वह डायलॉग आज भी याद होगा-सत्ता के दलालों को समझना चाहिए कि इन नरम दस्तानों के भीतर लौह के पंजे हैं..।
तब ये बात उड़ी थी कि ये संवाद सलीम-जावेद ने लिखे थे। राजनीति में पीआर एजेंसियों की यह पहली दस्तक थी। आज की इन एजेंसियों में काम करने वालों का किताबों से कोई वास्ता नहीं रहता। ये संदर्भ सामग्रियों के लिए नेट पर आश्रित  हैं।
Political Leaders and Media
विकीपीडिया इनके लिए ज्ञान की गीता है।  जबकि विकीपीडिया एक ओपन पेज है आप भी उस में घुसकर योगदान दे सकते हैं,कुछ भी संपादित कर सकते हैं। बड़े नेताओं की देखा देखी छोटे और मझोले नेता भी लोकल पीआर एजेंसियों की शरण में चले गए।
अब जिनसे कंम्प्यूटर के कीबोर्ड में अँगुली तक रखते नहीं बनता वे भी ट्वीट के मजे ले रहे हैं। नमूना देखिए पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर बंदिस लगा दी।
इधर प्रदेश के एक मंत्री का तड़ से ट्वीट आया.. प्रदेशवासियों दिल्ली के मित्रों को  बुला लीजिए क्योंकि यहाँ दीपावली मनाने की पूरी आजादी है..। ये वही महाशय हैं जिन्होंने जोश में  एक बलात्कार पीड़िता के नाम से ‘रानी पद्मावती पुरस्कार’ की ही घोषणा कर बैठे थे।
मुझे नहीं लगता कि संवैधानिक मर्यादा से बँधे किसी व्यक्ति को उच्चतम न्यायालय के आदेश के संदर्भ में ऐसा तंज कसना उचित कहा जाएगा। और वह भी तब जब पर्यावरण जैसा संवेदनशील मसला हो।
ये ऊटपंटाग लफ्जों वाले ट्वीट किए भी इसीलिए जाते हैं ताकि चर्चाओं में आएं, ज्यादा से ज्यादा हिट्स व लाइक मिले। पीआर एजेंसियों की अंधी स्पर्धा जनप्रतिनिधियों को जोकर बनाए दे रही है और वे खुश हैं कि पहले पन्ने में छप रहे हैं,ब्रेकिंग में चल रहे हैं। कैसे भी सही।
Political Leaders and Media
एक बार मोरारजी भाई देसाई बाणसागर के उद्घाटन के सिलसिले में रीवा आए।
78 की बात है,तब मैं दसवीं पढता था। मैं तब के सांसद यमुनाप्रसाद शास्त्रीजी के पारिवारिक सदस्य की भाँति रहा। मोरारजी भाई की पत्रकारवार्ता रखी गई। जिंदगी में पहली बार पत्रकारों को व पत्रकारवार्ता देखी वह भी प्रधानमंत्री की।
देसाई जी ने पहले एक एक करके सबका परिचय पूछा। फिर न्यूज एजेंसियों व दैनिक अखबारों के प्रतिनिधि के अलावा सबको बाहर जाने को कहा। पत्रकारवार्ता शुरू हुई।
मोरारजी भाई ने अपने सामने टेपरिकार्डर रखा। खुद ही आन किया, सवालों के जवाब दिए। यह कहते हुए समापन किया कि मैंने जो कहा है वही छपे, आपने जो सोचा है वह नहीं।
यह बात मुझे तब समझ आई जब मैं पत्रकारिता की पढाई पढ़ रहा था, मोरारजी भाई और प्राख्यात अमेरिकी पत्रकार सैमूरहर्ष के बीच मानहानि का केस चल रहा था।
इस केस में मोरारजी भाई ने सैमूर से माफी माँगने व कोर्ट के बाहर समझौते के लिए विवश कर दिया था। तब उनकी उम्र 94 वर्ष की थी।
मोरारजी भाई जैसे महान नेता राजनीति में शब्दों की महत्ता और मर्यादा जानते थे। वस्तुतः राजनीति है ही शब्दों की बाजीगरी का नाम। यह एवरेस्ट तक पहुंचा सकती है तो अरबसागर में विसर्जित भी कर सकती है।