Delhi MCD Mayor Election: आज भी नहीं मिला MCD को मेयर, सदन की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली: Delhi MCD Mayor Election को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।आज भी दिल्ली के मेयर का चुनाव नहीं हो सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार आप पार्टी ने इस मामले को लेकर अब कोर्ट का रुख करने का तय किया है।
दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव आज भी नहीं हो सका. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई. आज एमसीडी की बैठक शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि MCD मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव में मनोनीत पार्षद भी वोट करेंगे. जिस पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जाहिर की. वहीं बीजेपी की तरफ से नारे लगाए जाने लगे. इससे पहले आप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी आज भी मेयर चुनाव नहीं होने देगी. वहीं AAP पार्षदों ने MCD की पीठासीन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि मनोनीत पार्षदों को मेयर चुनाव से बाहर रखा जाए. उनके मुताबिक- संविधान में मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार नहीं है.
इस चिट्ठी में AAP के 134 पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद समेत कुल 135 पार्षदों के दस्तख़त हैं. मेयर चुनाव पर AAP और BJP में खींचतान का दौर जारी है. सबसे पहले 6 जनवरी को चुनाव होना था लेकिन उस दिन मनोनीत पार्षदों की शपथ को लेकर सदन में हंगामा हुआ. दोनों पार्टियों के पार्षदों ने सदन में जमकर बवाल मचाया था. इसके बाद 24 जनवरी को MCD सदन का सत्र शुरू हुआ पहले मनोनीत फिर निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई, लेकिन उस दिन भी वोटिंग नहीं हो पाई और हंगामे के बाद सदन स्थगित कर दिया गया था. आज भी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.