Railway Initiative : बिछुड़े बच्चों को परिवार से मिलाने की रेलवे की पहल!

भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक बनाया गया! 

707

Railway Initiative : बिछुड़े बच्चों को परिवार से मिलाने की रेलवे की पहल!

Indore : रेल सुरक्षा बल (RPF) रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। रेल यात्रियों और उनके सामान के साथ यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आरपीएफ को सौंपी गई। रेल सुरक्षा बल रेल यात्रियों की सुरक्षा में अपराधियों के खिलाफ लगातार प्रयासरत है। साथ ही महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए सतर्क है और साथ ही रेलवे क्षेत्रों में पाए जाने वाले निराश्रित बच्चों के पुनर्वास के लिए उचित कार्रवाई भी कर रहा है।

रेलवे परिसर से बचाए गए बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए आरपीएफ ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। बचाए गए ऐसे बच्चों के परिवारों और रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर एक लिंक बनाया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कारणों से अपने परिवार से बिछड़े और खोए हुए बच्चों की पहचान करने और उन्हें बचाने का नेक कार्य किया जा रहा है। इसी दिशा में एक गहन अभियान ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पाए जाने वाले देखभाल और सुरक्षा के जरूरतमंद बच्चों को बचाने के लिए भारतीय रेल पर शुरू किया गया है और इसके उल्लेखनीय परिणाम भी सामने आ रहे हैं। वर्ष 2022 के दौरान ऐसे 17,750 से अधिक बच्चों को आरपीएफ जवानों द्वारा बचाया गया है।

ठाकुर ने आगे बताया कि ऐसे बच्चों के हित और कल्याण के लिए बचाए गए इन बच्चों की जानकारी और विवरण ट्रैक चाइल्ड पोर्टल-3.0 में अपलोड किए जा रहे हैं और इसका लिंक भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।