Bhopal: Collector Avinash Lavania ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कोटवारों को लिखी पाती, ग्रामीण स्वच्छता के लिए मांगा सहयोग

930

भोपाल : दीपावली पर्व पर Collector Avinash Lavania ने कोटवारों को चिट्ठी लिखकर शुभकामनाओं के साथ गांवों को स्वच्छता के लिए सहयोग मांगा है।

पोस्ट कार्ड के माध्यम से शुभकामना प्रेषित संदेश में कोटवारों को भू-राजस्व की सबसे छोटी ईकाई के रूप में रेखांकित करते हुए कहा है कि ग्राम कोटवारों का गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।Collector Avinash Lavania द्वारा शुभकामना संदेश प्रेषित कर ग्राम कोटवारों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के दृष्टिगत ग्राम कोटवारों से अपील की है कि वे अपने गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए और भोपाल ग्रामीण को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में नं. एक पर लाने के लिए अपना अमूल्य योगदान देंगे।

Collector Avinash Lavania

शुभकामना संदेश में कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना के साथ एक जटिल व लंबी लड़ाई ने ग्रामीण भोपाल को हमारे साझे लक्ष्य के लिए एकजुट कर दिया है। हमने यह सीखा है कि आपसी सहयोग, समन्वय व समन्वित रणनीति से हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते है। उन्होंने कहा है कि आज भविष्य के ग्रामीण भोपाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्वास्थ्य व बेहतर स्वच्छता से जीवन स्तर के लक्ष्य को पाना है। स्वच्छता हमारी पीढ़ीगत विशेषता रही है, ग्रामों में हमने प्राथमिकता से समन्वय कर परम्परागत रूप से स्वच्छता अपने घर आंगन चौपाल, खेल व संस्थाओं में रखी है।

Social IAS : सड़क के किनारे बुजुर्ग के साथ बैठने का मजा, अफसरी से मुक्त एक आम आदमी के ठहाके

कलेक्टर ने लिखा है कि हमारी माताओं, बहिनों ने स्वच्छता को जीवन पद्धति बनाया है। अब स्वच्छता से ही रोजगार का समय आ गया है, जब हमारी युवा पीढ़ी कचरे से कंचन बनाकर न केवल अपने परिवार की आय में वृद्धि करेगी बल्कि ग्रामीण पर्यावरण को साफ रखने में अमूल्य योगदान देगी। भारत सरकार का स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 का अभियान हमारी सामूहिक समावेशी भावना का आईना बनेगा व इस दीपावली भोपाल ग्रामीण में समृद्धि खुशी व स्वस्थ मानस के दीप हर कोने में जलेंगे इसी आशा व विश्वास के साथ कि इस पुनीत यज्ञ में आपकी भी आहुति रहेगी। सभी को  Collector Avinash Lavaniaअपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं आभार व्यक्त किया है|

WhatsApp Image 2021 10 27 at 7.32.56 AM

WhatsApp Image 2021 10 27 at 7.32.57 AM