“शिवनावरात्री महापर्व”, द्वितीय दिवस राजसी स्वरूप में शेषनाग धारण किए में नजर आए बाबा महाकाल

539

“शिवनावरात्री महापर्व”, द्वितीय दिवस राजसी स्वरूप में शेषनाग धारण किए में नजर आए बाबा महाकाल

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिर्पोट

उज्जैन विश्वप्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में शिवनावरात्री महापर्व” के चलते द्वितीय दिवस बाबा महाकाल को शेषनाग धारण करवा कर राजसी श्रृंगार किया गया । जिसमे बाबा महाकाल को रजत शेषनाग धारण करवाया गया । शेषनाग के धारण करने के साथ बाबा महाकाल को कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्डमाल, छत्र आदि से राजा के रूप में श्रृंगारित किया । उल्लखनिया है कि सिर्फ उज्जैन के महाकाल मंदिर में ही शिवनवरात्रि उत्सव मनाया जाता है । इन नौ दिनों तक बाबा महाकाल की विभिन्न स्वरूपों के दर्शन करने लाखो भक्त देश विदेश से यहां पहुंचते हैं।