राॅयल हाॅस्पिटल के निःशुल्क शिविर में 382 मरीजों ने कराया उपचार

डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों का घर जाकर किया उपचार

367

382 patients got treatment in the free camp of Royal Hospital

रतलाम।राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर,सालाखेड़ी द्वारा ग्राम लुनेरा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में ग्राम लुनेरा सहित आसपास के क्षेत्र के रहवासियों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।

तीन घन्टे चले इस शिविर में 3 डाॅक्टर्स की टीम ने 382 मरीजों का परीक्षण करके उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया।
अत्यधिक बीमार व चलने में असमर्थ कई मरीजों का परीक्षण और परामर्श राॅयल हाॅस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा उनके घर जाकर परिक्षण किया तथा उन्हें वहां पर निःशुल्क दवाईयां भी दी।

यह थी डॉक्टरों की टीम
चिकित्सा शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ.शमशूलहक,डाॅ. सी.पी.जोशी एवं महिला चिकित्सक डाॅ.सुमित्रा चौहान ने परामर्श प्रदान किया।

सरपंच सहित यह रहें मौजूद
शिविर के उद्घाटन में ग्राम के सरपंच सोमलाल कोटिया, कुलदीप सिंह,सहायक सचिव परमानंद चौहान,ग्राम मुखिया गोवर्धनलाल पटेल,सामाजिक कार्यकर्ता राहुल पाटीदार,राजेश गुर्जर आदि ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।
शिविर में इनका रहा सराहनीय सहयोग

आयोजित शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित,सिस्टर सरोज यादव, सिस्टर रीतू सिसोदिया,सिस्टर उर्मिला पाटीदार,सिस्टर सोनम शर्मा,सिस्टर करुणा डामोर,ड्रेसर कृष्णा शर्मा,जगदीश परमार, दीपेंद्र शर्मा आदि सहयोग के लिए उपस्थित रहें।

चेयरमेन और डॉयरेक्टर ने किया आभार व्यक्त
लुनेरा में इस शिविर के आयोजन पर राॅयल हाॅस्पिटल के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया व डाॅयरेक्टर डां. उबेद अफजल एवं उनकी प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया।