Freedom fighter Rajmal Chourdia is no more: स्वतंत्रता सेनानी राजमल चौरडिया ने 105 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

1087

Freedom fighter Rajmal Chourdia is no more: स्वतंत्रता सेनानी राजमल चौरडिया ने 105 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

रतलाम।देश को स्वतंत्र कराने में अपनी सहभागिता देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वयोवृद्ध श्री राजमल चौरडिया का आज सुबह निधन हो गया हैं।वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।आपने अपने जीवन में अनेक सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक गतिविधियों से दायित्व को पूरा किया था।शहर के ऐतिहासिक स्थल चांदनी चौक, सराफा बाजार स्थित आजाद चौक को बचाने के लिए आपने आवाज उठाई थी।

रतलाम सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट ने एसोसिएशन की और से श्रद्धांजलि अर्पित की।

105 वर्षीय श्री राजमल जी चोरड़िया का निधन रतलाम जिले के नागरिकों सहित देश के लिए अपूरणीय क्षति हैं।

चोरड़िया जी की अंतिम यात्रा 4 बजे उनके निज निवास चांदनी चौक से निकल कर त्रिवेणी मुक्ति धाम पंहुचेगी।

मीडियावाला परिवार की और से विनम्र श्रद्धा-सुमन।