Delhi Khajuraho Vande Mataram Express: जल्द शुरू होगी दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

522

Delhi Khajuraho Vande Mataram Express: जल्द शुरू होगी दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

छतरपुर: दिल्ली में आयोजित रेलवे की एक महत्वपूर्ण बैठक में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा ने सहभागिता करते हुए मप्र और बुन्देलखण्ड के लिए अनेक मांगें रखीं। इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही दिल्ली से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी। ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन का काम तेजी से शुरू होगा। भूमि अधिग्रहण मुद्दे का समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा। खजुराहो को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस मौके पर खजुराहो से बनारस और खजुराहो से भोपाल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग भी रखी।

इसके अलावा छतरपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट तथा गुड्स ट्रेन के रेक पॉइंट, खजुराहो से भोपाल एवं खजुराहो वाराणसी ट्रेन का संचालन सहित खजुराहो से गुजरने वाली ट्रेनों में प्रथम श्रेणी h1 वातानुकूलित कोच लगाए जाने एवं खजुराहो का कोटा आरक्षित किए जाने बाबत आवेदन सहित टुरिया गंज स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बागेश्वर धाम किए जाने से संदर्भित एवं स्टॉपेज किए जाने के लिए पत्र सौंपा।

बैठक में ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन जबलपुर मंडल के तहत परियोजना योजना अंतर्गत खजुराहो – पन्ना रेलखंड हेतु पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने एवं खजुराहो पन्ना रेलखंड का कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने सहित ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के पन्ना- सतना रेल खंड निर्माण कार्य जो लगभग 40 किलोमीटर रेल मार्ग का काम रुका हुआ है उसमें प्रगति प्रदान करने एवं भू अधिग्रहण से प्रभावितों को नौकरी दिलाए जाने के लिए भी पत्र के माध्यम से एवं मौखिक तौर पर अश्वनी वैष्णव रेल मंत्री से कहां।