Gambling Den Caught : जुएँ के अड्डे से 9 गिरफ्तार, 6 लाख रूपए भी जब्त!

'विलन गैंग' अड्डे का सरगना पुलिस से बचकर फरार!

386

Gambling Den Caught : जुएँ के अड्डे से 9 गिरफ्तार, 6 लाख रूपए भी जब्त!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टे व जुए पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने गणपुर में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 6 लाख 11 हजार 340 रूपए और सट्टा सामग्री जब्त की गई। इसमें 15 बाइक भी शामिल है। जुए का यह अड्डा अपने वाहनों पर ‘विलन गेंग’ लिखवाकर वारदात करने वाले अपराधी विनोद जायसवाल का है, जो कार्रवाई के दौरान फरार हो गया। सट्टे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा हैं।

पुलिस ने घटना स्थल से 15 बाइक व नकदी भी जब्त की है। फरार आरोपी विनोद जायसवाल को पूर्व में भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय इसके वाहनों पर ‘विलन गैंग’ लिखा था। इस पर मनावर थाने में विभिन्न अपराधों के प्रकरण भी दर्ज है।

एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि ग्राम गणपुर में आरोपी विनोद जायसवाल द्वारा सट्टे व जुए का कारोबार चलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सिंघाना चौकी प्रभारी गुलाबसिंह भयड़िया के नेतृत्व में घटना स्थल से 9 आरोपियों को पकड़ा गया। जबकि, विनोद जायसवाल मौके से फरार हो गया। पकड़े गए जुआरियों में नरेंद्र जायसवाल गणपुर, विष्णु उजले बोधवाड़ा, सुगर देवका भोगदड़, सुरेश आतिया, लोकेश चौहान दोनों बड़वानी, हीरालाल सोलंकी अमल झुमल, हिम्मतसिंह निवासी मांडली, कैलाश डावर नानकबयड़ी, जितेंद्र मालवीय नर्मदानगर आदि जुआरी शामिल थे।

विधायक ने CM को इस बारे में पत्र लिखा

इस बारे में विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि मनावर विधानसभा क्षेत्र में सट्टा एवं जुए का अवैध कारोबार सरेआम चल रहा है। कई बार पुलिस एवं प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग रही हैं। कार्रवाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति कर कुछ दिन बाद फिर से अवैध सटट्टे व जुए का कारोबार पैर पसारने लगता है। जिससे क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहे है। सट्टे व जुए के अवैध कारोबार पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश जारी करे।