MP Cabinet Meeting: आज शाम कैबिनेट बैठक, आबकारी नीति सहित कई अहम मामलों पर होगी चर्चा

664
Shivraj Singh Chouhan

MP Cabinet Meeting: आज शाम कैबिनेट बैठक, आबकारी नीति सहित कई अहम मामलों पर होगी चर्चा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज शाम 6:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। इस बैठक का एजेंडा मंत्रियों को देर रात तक नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में आबकारी नीति के साथ ही कई अहम मामलों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 23-24 का बजट मंत्रियों के सामने रखा जाएगा।

बजट की ऑनलाइन कॉपी विधायकों को देने का निर्णय भी हो सकता है। इसके पहले आज सुबह राजा भोज विमानतल परिसर में पौधारोपण के 2 साल पूरे होने पर प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी की जाएगी। इसके अलावा सभी जिलों में भी पौधारोपण के कार्यक्रम होंगे।

पता चला है कि आज शाम होने वाली कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री मंत्रियों से विकास यात्रा का फीडबैक भी लेंगे और अपनी ओर से सुझाव भी देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में विकास यात्रा की अंतिम तारीख बढ़ाने को लेकर भी निर्णय हो सकता है।

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। मार्च में सरकार विधानसभा में बजट पेश करेगी। पता चला है कि विमानतल के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मंत्रियों से बजट, आबकारी नीति और अन्य कई विषयों पर अलग से चर्चा करेंगे।