सज रहे भोले बाबा…!   बाबा महाकाल का सप्तधान का सेहरा श्रृंगार दर्शन

745

सज रहे भोले बाबा… !  बाबा महाकाल का सप्तधान का सेहरा श्रृंगार दर्शन

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । विश्वप्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में “शिवनावरात्री महापर्व” के चलते बाबा महाकाल को विभिन्न स्वरूपों में श्रंगारित किया जा रहा है, महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शिवविवाह के निमित्त देर रात्रि में बाबा महाकाल का सप्तधान का सेहरा सजाकर श्रृंगार किया गया। महाकाल के पुजारीयों द्वारा महाकाल को सप्त धान का सेहरा सजाया गया। जिसमे फल, सोना,चांदी, कई तरह के ड्रायफ्रूट सहित फूलो से सवा मन का सेहरा सजाया गया, इसके बाद सेहरा आरती की गई । सेहरा दर्शन के बाद दिन के 12 बजे बाबा महाकाल की वर्ष में एक बार होने वाली भस्म आरती की जाएगी । भस्मआरती के दौरान मंदिर में आम श्रद्धालुओ का प्रवेश बंद रहेगा । विगत कई वर्षों से इस भस्मारती में सिर्फ वीवीआईपी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, कर्मचारी एवं पंडे पुरोहित परिवार को ही प्रवेश दिया जाता है । भस्म आरती के बाद लगभग 2 बजे से पुनः आम श्रद्धालुओ को बाबा महाकाल के दर्शन होंगे। महाशिवरात्रि महापर्व का समापन दूज के दिन होने वाले पंचमुखोंटा श्रृंगार दर्शन के साथ होगा ।