MP’s New Excise Policy:
कैबिनेट में लिए फैसले के महत्वपूर्ण बिंदु
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कल रात संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में मध्य प्रदेश की आबकारी नीति को लेकर महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं। हम उन फैसलों के संबंध में यहां बिंदुवार जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं:
प्रदेश में शराब की दुकानों के साथ संचालित 2580 अहाते और 31 शॉप बार बंद होंगे.
2-धार्मिक स्थानों और स्कूलों से 100 मीटर दूरी पर ही खुल सकेंगी शराब दुकान
3-10% प्रतिशत वृद्धि के साथ होगा शराब ठेकों का नवीनीकरण
4-नशे में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर बढ़ेगा सजा का प्रावधान
5-शराब पीकर वाहन चलाने पर होगा लाइसेंस निलंबित पहली दूसरी और तीसरी बार में इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी
6-किसी क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने का विरोध होने पर विशेष कारण रहने पर इस दुकान को हटाने का विचार किया जाएगा.
7-नशा मुक्ति अभियान और शराब ना पीने के लिए चलाए जाने वाले जनजागृति अभियान के लिए सरकार करेगी पर्याप्त बजट का प्रावधान.