बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने आज आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का छोटा फेरबदल करते हुए सोशल मीडिया पर आपस में झगड़ने वाली दोनों महिला अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों को फिलहाल नई पदस्थापना नहीं दी गई है, केवल अपनी वर्तमान पदस्थापना से हटा दिया गया है।
बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा की 2001 बैच की अधिकारी डी रूपा और 2009 बैच की आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी के बीच सोशल मीडिया में एक तरह से युद्ध छिड़ गया था और जनता में सरकार और ब्यूरोक्रेसी के प्रति अच्छा संदेश नहीं जा रहा था।
इन दोनों अधिकारियों को हटाने के साथ ही आज कुछ और अधिकारियों के तबादला आदेश भी सरकार ने जारी किए हैं। 1998 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष मोदगिल को अब पर्सनल और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है।
2012 बैच के आईएएस बासवराजेंद्र को हिंदू रिलिजियस और चैरिटेबल एंडोवमेंट्स का कमिश्नर बनाया गया है जहां रोहिणी सिंधुरी पदस्थ थी।
सीएन श्रीधर 2012 बैच के अधिकारी हैं, इन्हें कमिश्नर सर्वे सेटेलमेंट और लैंड रिकॉर्ड बनाया गया है जहां पर मनीष मोदगिल पदस्थ है।
डी भारती को मैनेजिंग डायरेक्टर कर्नाटक स्टेट हैंडीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन बनाया गया है जहां पर डी रूपा कार्यरत थी।
2016 बैच के एच वी दर्शन को कमिश्नर तुमकुरु म्युनिसिपल कारपोरेशन बनाया गया है।