Bow Down in Front of Scindia : सिंधिया के सामने दो मंत्री शरणागत, एक ने कहा ‘मैं हनुमान!’  

प्रद्युम्न सिंह तोमर और महेंद्र सिंह सिसोदिया मंच पर ही नतमस्तक! 

1109

Bow Down in Front of Scindia : सिंधिया के सामने दो मंत्री शरणागत, एक ने कहा ‘मैं हनुमान!’ 

Ballapur : राजनीति में समर्थकों का अपना अलग ही अंदाज होता है। फिर यदि समर्थक ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नेता के हों, तो बात ही और है। सिंधिया के समर्थक मंत्री अपने नेता को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। मंगलवार को सिंधिया 400 KV के पावर ग्रिड का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में दो कैबिनेट मंत्री सिंधिया के सामने शरणागत होते दिखाई दिए। एक कैबिनेट मंत्री उनके सामने दंडवत हो गए, दूसरे ने सिंधिया उन्हें श्रीराम और खुद को हनुमान।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर बैठे हैं। प्रदेश के ऊर्जा और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भाषण देते-देते अचानक सिंधिया को दंडवत प्रणाम करने लगते हैं। भरी सभा के बीच वह स्टेज पर ही उन्हें दंडवत प्रणाम करते हैं। कहते हैं ‘मुझे एक काम में विलंब हुआ। सिंधिया ने कॉल करके कहा कि प्रद्युम्न मेरी जनता तुम्हारे विलंब का इंतजार नहीं करेगी। आपको समय से पहले उनकी सेवा करनी होगी। ऐसे भावना जिस व्यक्तित्व की हो, मैं ऐसे व्यक्तित्व को मंच से प्रणाम करता हूं।’ यह बोलकर वह सिंधिया के आगे दंडवत हो गए।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर बैठे हैं। प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपने भाषण में कहते हैं कि ‘महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, जब भी हमारे परिवार के बीच में आए हैं, कोई न कोई सौगात जरूर लेकर आए हैं। मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। मैं आज कह सकता हूं कि जो काम मेरे राम ने मुझे बताए थे, वो समस्त कार्य उनके हनुमान ने करके दिखाए हैं। डंके की चोट पर करके दिखाए हैं।’