संघ पर टिप्पणी करने वाले बयान पर कुमार विश्वास ने मांगी माफी

1562

संघ पर टिप्पणी करने वाले बयान पर कुमार विश्वास ने मांगी माफी

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

कल विक्रम उत्सव में दिए विवादित बयान पर कुमार विश्वास ने आज वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने हवाला दिया कि मेरे यहां काम करने वाला छोटा बालक जो संघ से जुड़ा है मैंने उसको व्यक्तिगत रूप से कहा था इसको विघ्सन्तोषीयो ने गलत ले लिया। उन्होंने आज होने वाली रामकथा में सभी से आने का निवेदन किया।