DAVV Exam : डीएवीवी की UG परीक्षा 15 मार्च से, 20 से मूल्यांकन शुरू!

परीक्षा खत्म होने के 45 दिन के भीतर सभी रिजल्ट घोषित होंगे!

319

DAVV Exam : डीएवीवी की UG परीक्षा 15 मार्च से, 20 से मूल्यांकन शुरू!

Indore : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) ने परंपरागत कोर्स जैसे बीकॉम, बीए, बीएससी के फाइनल ईयर की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया। परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी और अप्रैल अंत तक चलेंगी। मूल्यांकन 20 मार्च से शुरू होगा।

परीक्षा खत्म होने के 45 दिन के भीतर सभी रिजल्ट घोषित हो जाएंगे। बीए के जो पेपर हमेशा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होते थे, वे पहली बार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होंगे। बीकॉम की परीक्षा सुबह 7 से 10 और बीएससी की 3 से 6 के बीच होगी। यह बदलाव इसलिए किया गया, क्योंकि सर्वाधिक छात्र बीए में हैं। बीए के बड़ी संख्या में छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से भी आते हैं, जिन्हें शाम को वापस लौटने में ट्रेन, बस या अन्य साधन नहीं मिल पाते।

कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने परेशानी रखी थी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ एसएस ठाकुर ने बताया बीए में बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं भी परीक्षा देने आती हैं, शाम को घर लौटने में परेशानी होती है। बाहर प्राइवेट परीक्षार्थी भी परीक्षा देने आते हैं, इसलिए पहली बार समय बदला गया है।

फ्लाइंग स्क्वॉड नक़ल रोकेंगे

यूनिवर्सिटी की PG पीजी कोर्स की परीक्षाएं अभी चल रही हैं। नकल रोकने के लिए 8 उड़नदस्ते बनाए हैं। अब बीएससी फाइनल की भी परीक्षा होना है, इसलिए आधा दर्जन नए उड़नदस्ते बनाए जाएंगे, जो संभाग के अन्य जिलों में जाकर नकल पर नजर रखेंगे। एक साल में नकल के सर्वाधिक 1165 मामले सामने आए हैं। तर्क दिया गया कि कार्रवाई कड़ी हुई है और कोविड के कारण दो साल ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं होने के कारण छात्रों में नकल की प्रवृत्ति बढ़ी है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उड़नदस्ते पैनी नजर रखेंगे।

मूल्यांकन 5 दिन में होगा

बीकॉम, बीए और बीएससी की परीक्षा में करीब 65000 छात्र शामिल होंगे। तीन शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में 100 के करीब परीक्षा सेंटर बनाए जा रहे हैं। पहली बार करीब 30 सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। राजभवन के आदेश के बाद अगले दो साल में यूनिवर्सिटी प्रशासन परीक्षा केंद्र ऐसे बनाएगा, जहां सीसीटीवी कैमरे हों।

परीक्षा शुरू होने के पांचवें दिन से ही मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा। केंद्र और कम्प्यूटर सेंटर के बीच समन्वय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा जारी है। 30 मई तक फाइनल के सभी रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। पुरानी एजुकेशन पॉलिसी की यह आखिरी परीक्षा है। इसके बाद यूजी में पुरानी शिक्षा नीति खत्म हो जाएगी। फर्स्ट और सेकंड ईयर में पहले ही नई पॉलिसी लागू हो चुकी है।