वीमेन टी 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारा भारत
केप टाउन: भारतीय टीम को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत का पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। भारतीय टीम को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5 रनों से हराया। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में चौथी बार सेमीफाइनल हारा। पिछली बार टीम फाइनल में पहुंची थी।
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम चौथी बार ऑस्ट्रेलिया से हारी है। दोनों टीमें इस राउंड में 5 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम 7वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इनमें से टीम ने 5 खिताब जीते हैं।
केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए। शिखा पांडेय ने दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में भारतीय टीम तय ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज 43 रन बनाकर आउट हुई। दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई।
हरमनप्रीत का अर्धशतक
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ 41 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 172 रन
केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। उसकी ओर से बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए।भारत की ओर से शिखा पांडेय ने दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।
बूनी का 17वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी (54 रन) ने करियर का 17वां टी-20 अर्धशतक जमाया। उन्होंने 37 गेंदों की पारी में एलीसा हीली के साथ 52 रन जोड़े। मूनी ने अपनी पारी में 145.94 स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था।
हीली-मूनी के बीच 52 की साझेदारी
एलिसा हीली और बेथ मूनी ने 52 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर कंगारुओं को शानदार शुरुआत दिलाई। यहां हीली 25 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों ने मिलकर पावर प्ले के खेल में 43 रन जोड़कर कंगारु टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 172/4 (बेथ मूनी 54, मेग लैनिंग 49, एशले गार्डनर 31; शिखा पांडे 2/32)।
भारत 20 ओवर में 167/8 (हरमनप्रीत कौर 52, जेमिमा रोड्रिग्स 43, डार्सी ब्राउन 2/18, एशले गार्डनर 2/37)।