Diverted Trains : इंदौर-अमृतसर, इंदौर-देहरादून समेत कई ट्रेनों के रास्ते बदले!

2171
indore

Diverted Trains : इंदौर-अमृतसर, इंदौर-देहरादून समेत कई ट्रेनों के रास्ते बदले!

Indore : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर ब्लॉक के देवबंद-रुड़की नई लाइन और अप कॉमन लूप लाइन शुरू करने के लिए 2 मार्च तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 1 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी जंक्शन से चलेगी। 26 फरवरी को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी जंक्शन से चलेगी।

26 और 27 फरवरी को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस वाया हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत जंक्शन-अंबाला कैंट चलेगी। 28 फरवरी को देहरादून से चलने वाली ट्रेन संख्या 14310 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस वाया टापरी जं.-शामली-दिल्ली शाहदरा-तिलक ब्रिज-हजरत निजामुद्दीन चलेगी।

28 फरवरी को वलसाड से चलने वाली ट्रेन संख्या 12911 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-शामली-टपरी जंक्शन चलेगी। 28 फरवरी को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस वाया हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली-पानीपत जंक्शन-अंबाला कैंट चलेगी।